DRI ने इस मामले में एक बिजनेसमैन को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में नवी मुंबई के 62 साल के कारोबारी जयेश सांघवी को गिरफ्तार किया है। सांघवी पर आरोप है कि वे ईरान से मूंगफली के तेल की खेप में हेरोइन को छिपाकर मुंबई लाए थे।
तेल की आड़ में मंगाई जा रही थी हेरोइन, DRI ने मुंबई से पकड़ी 125 करोड़ रुपये की हेरोइन
Dri recovered rs 125 crore heroin from mumbai port
ADVERTISEMENT
08 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
DRI के मुताबिक उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने मुंबई पोर्ट पर छापेमारी की । DRI को जानकारी मिली थी जिसके आधार पर नवी मुंबई के न्हावा शेवा में ईरान से आए एक कंटेनर को पकड़ा गया और इसकी तलाशी में हेरोइन बरामद हुई।
ADVERTISEMENT
कंटेनर मालिक को ड्रग्स का पता नहीं था
DRI के मुताबिक ये कंटेनर वैभव एंटरप्राइजेज के संदीप ठक्कर ने इम्पोर्ट किया था। संदीप का दफ्तर मस्जिद बंदर में है और वो सांघवी को कई साल से जानता है। ठक्कर ने पूछताछ में DRI को बताया था कि सांघवी ने उन्हें अपनी फर्म के IEC पर ईरान से सामान इम्पोर्ट करने के लिए 10,000 रुपए प्रति खेप का ऑफर दिया था। वे 15 साल से सांघवी के साथ कारोबार कर रहे थे इसलिए उन्होंने सांघवी पर भरोसा किया।
अभी और राज उगल सकता है जयेश सांघवी
DRI ने सांघवी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार को उसे मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 11 अक्टूबर तक DRI हिरासत में भेज दिया है। सांघवी की गिरफ्तारी के बाद अब DRI की टीम आज सुबह से मुंबई पोर्ट पर मौजूद कुछ दूसरे कंटेनर्स की भी तलाशी ले रही है। DRI को लगता है कि पोर्ट से कुछ और ड्रग्स की बरामदगी हो सकती है।
बड़े सिंडिकेट से जुड़े हो सकते हैं तार
DRI ने सांघवी की रिमांड लेने के दौरान कोर्ट को बताया था कि सांघवी एक बड़े सिंडिकेट का हिस्सा है और इसमें शामिल और लोगों की डीटेल जानने के लिए सांघवी से पूछताछ करना जरुरी है । DRI को शक है कि सांघवी पहले भी इस तरह की खेपों के जरिए तस्करी कर हेरोइन देश में लाया होगा।
इससे पहले जुलाई में DRI ने मुंबई बंदरगाह से 293 किलो हेरोइन जब्त की थी और संधू एक्सपोर्ट पंजाब के मालिक प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। देश में लगातार ड्रग्स पर चल रही कार्रवाई में अब तक अरबों रुपये की ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है बावजूद इसके अब तक देश में ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
ADVERTISEMENT