Disha salian Case: फिर खुला दिशा सालियान केस, BJP नेता ने की आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग

Disha salian death case: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Raput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha salian) मौत मामला एक बार फिर से खुल रहा है.

CrimeTak

22 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

 Disha salian death case: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Raput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha salian) मौत मामला एक बार फिर से खुल रहा है. नागपुर में चल रहे महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बीजेपी और शिंदे गुट ने दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाकर आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को घेरने की कोशिश की. इससे विधानसभा में इतना हंगामा हुआ कि विधानसभा और विधान परिषद का सत्र चार बार स्थगित करना पड़ा.

नितेश राणे, भरत गोगावले, माधुरी मिसल, मनीषा चौधरी, भारती लावेकर ने मांग की कि 9 जून 2020 को दिशा सालियान की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए और जांच फिर से शुरू की जानी चाहिए. देवेंद्र फडणवीस ने एसआईटी के गठन की मांग स्वीकार कर ली.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. वहीं, मौत से कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर दिशा सालियान की भी छत से गिरकर मौत हो गई थी, जिसके बाद से दोनों मामलों को जोड़ा जा रहा था. कहा जा रहा था कि सुशांत और दिशा की मौत का मामला जुड़ा हुआ है, जिसके बाद सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी. हालांकि, अब यह जांच पूरी हो चुकी है और एजेंसी ने दिशा की मौत को एक दुर्घटना बताकर जांच खत्म कर दी था.

    follow google newsfollow whatsapp