तीन मिनट में 5.5 करोड़ रुपये के हीरे लूटे, पर 3 घंटे के बाद जो हुआ वो मजेदार है

Gunpoint Diamonds robbed: पांच लोगों ने फिल्मी स्टाइल में सिर्फ तीन मिनट में एक अंगड़िया से साढ़े पांच करोड़ रुपये के हीरे लूट लिए। लेकिन पुलिस ने तीन घंटे में लुटेरे पकड़कर मामला सुलझा लिया

पांच करोड़ के हीरों की सनसनीखेज लूट, फिल्मी स्टाइल में धरपकड़

पांच करोड़ के हीरों की सनसनीखेज लूट, फिल्मी स्टाइल में धरपकड़

05 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 5 2023 8:35 AM)

follow google news

Surat Crime Diamonds robbed: हम सबने लूट की कई वारदात के कई रोमांचक सीन फिल्मों में अक्सर देखे हैं, या किस्से कहानियों में सुने हैं। लेकिन बीती शाम गुजरात के सूरत शहर में लोगों ने खुली आंख से अपने सामने सड़क पर ऐसी ही लूट की वारदात देखी जैसी वो या तो टीवी के पर्दे पर देखते थे या फिर फिल्मों के सीन में ऐसी वारदात नज़र आती थी। सूरत में लोगों ने जो कुछ देखा वो वाकई हैरतअंगेज भी है। क्योंकि यहां पांच लोगों ने खुलेआम और सरेशाम महज तीन मिनट के भीतर एक अंगड़िया से बंदूक दिखाकर साढ़े पांच करोड़ रुपये के हीरे लूट लिए। ये तो हुई लूट की बात लेकिन फिल्मी सीन तो इसके बाद शुरू हुआ। 

तीन मिनट में लूट 

बदमाशों ने बंदूक दिखाकर करोड़ों के हीरे लूट लिए ये इत्तेला पुलिस तक पहुँच गई। और पुलिस ने फौरन ऐसा घेरा लगाया कि लूटेरे पुलिस के जाल में उलझ ही गए। लेकिन ये सब कुछ इतनी तेजी से हुआ मानों किसी सीरियल और फिल्म का कोई सीन चल रहा हो। तीन मिनट की लूट महज तीन घंटे में पुलिस ने सुलझा ली। 

लूट की वारदात सोशल मीडिया पर

लेकिन इस वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक अंगड़िया को बंदूक दिखाकर लुटेरे हीरे से भरे पांच बैग लेकर वहां से फरार हो गए।  बताया जा रहा है कि लूटेरे अंगडिया के पास उस वक्त पहुँचे जब वह बैग को एक वैन में रखने जा रहा था। ऐन उसी समय बदमाशों ने बंदूक दिखाकर उससे बैग छीन लिए और वहीं खड़ी दूसरी वैन में सवार होकर वहां से फरार हो गए। लेकिन डकैतों की किस्मत खराब थी सब कुछ सीसीटीवी में कैद हो रहा था। उसी सीसीटीवी में ये भी दिखा कि एक शख्स स्कूटर से लूटेरों की उस वैन का पीछा भी कर रहा था। 

वैन से भागे लुटेरे

लेकिन इसी बीच इस वारदात की इत्तेला पुलिस को मिल गई। तो पुलिस ने उस रास्ते का अंदाजा लगाया जिस रास्ते पर लुटेरे वैन लेकर भागे थे। पुलिस ने फिर वैन के निशान का पीछा करना शुरू किया और वलसाड में जाकर लुटेरों को पकड़ लिया।  पीड़ित अंगड़िया ने बताय कि लुटेरों ने रिवॉल्वर और धारदार हथियार दिखाकर उससे बैग छीन लिए थे। 

वैन से आए पांच बदमाश

ये सब कुछ तब हुआ जव वो अपनी वैन में बैग को रख रहा था। उसी समय वहां एक वैन आकर रुकी और वैन में सवार छह में से पांच बदमाश उतरे, अंगड़िये को धमकाया और फिर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उससे बैग छीन लिए और बड़ी ही तेजी से वैन पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। 

हीरों में था जीपीएस चिप

अंगड़िये ने लूटे गए हीरों की कीमत 5.5 करोड़ बताई। पीड़ित ने ये भी बताया कि फरार होने से पहले आरोपियों ने उसे धमकाया भी था। सबसे हैरानी की बात ये है कि ये सब कुछ 3 मिनट के भीतर हो गया। लेकिन सिर्फ 20 मिनट तक बदमाश अपनी कामयाबी पर खुश होते रहे। वलसाड जाने वाले रास्ते पर बदमाश जैसे ही अपनी वैन लेकर आगे बढ़े तो उनका रास्ता पुलिस ने काट दिया, फिर क्या था कुछ किलोमीटर तक पीछा चला लेकिन बदमाशों की फिर एक नहीं चली, वहां तो फिर पुलिस का ही हुक्म चला और लूट की वारदात के 20 मिनट के भीतर सारे के सारे बदमाश हथकड़ियों में जकड़े जा चुके थे। दरअसल हीरों के जिन बैग को लूटकर बदमाश भाग रहे थे उनमें जीपीएस चिप लगे हुए थे और ये बात लुटेरों को नहीं पता थी लिहाजा पुलिस को उनकी लोकेशन तक पहुँचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। 

    follow google newsfollow whatsapp