बस में मिला बमों का जखीरा, कोलकाता से बिहार जा रही थी बस

मंगलवार रात कोलकाता से बिहार के गया जा रही एक यात्री बस से 30 जिंदा देसी बम बरामद किए गए।

CrimeTak

27 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

झारखंड से सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट

West Bengal: पश्चिम बंगाल के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले कुल्टी थाना और चौरंगी पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट पर महारानी एक्सप्रेस नाम की एक बस में भारी संख्या में बम की बरामदगी की है। बस का नंबर BR 2H 5211 है, उसको पश्चिम बंगाल और झारखंड के बॉर्डर पर डिबुडीह चेकपोस्ट के पास पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि ये बस कोलकाता के बाबू घाट से बिहार के गया जा रही थी।

काले रंग के दो बैग में भरे थे बम

बस में दो काले रंग के बमों से भरे बैग रखे हुए थे, जिस पर बैग को रिसीव करने वाले का नाम भी लिखा हुआ था। नाम के अलावा पर्ची पर कोर्ड नंबर 12461 भी लिखा गया था, उस कागज में लिखा हुआ है कि एक बम की कीमत एक हजार रुपये है। बैग में कुल 30 बम थे, जिनकी कीमत 30 हजार रुपये लिखा हुआ है। वहीं, 5000 रुपये एडवांस जमा होने की बात भी लिखी है। बैग सहित सभी बम को कुल्टी थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है।

आर्मी को मिला था इंटेलिजेंस इनपुट

पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में आर्मी का बेस है। उसे सूचना खुफिया सूचना मिली थी कि बस में काले रंग के बैग में देशी बम छिपाकर रखा हुआ है और बिहार ले जाया जा रहा है। बस के चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस फिलहाल ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है। आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अभी कुछ कहा नही जा सकता है, बम स्क्वायड को बुलाया गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एक शख्स को हिरासत में लिया गया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp