धनबाद जज की मौत के मामले में अब और क्या सबूत ढूंढ रही है पुलिस

Dhanbad police recreate crime scene of judge accident

CrimeTak

31 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

धनबाद से संवाददाता सिथुन मोदक की रिपोर्ट

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में गठित एसआईटी की टीम ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर एक बार फिर से सीन को रिक्रिएट किया। इसके अलावा एसआईटी ने घटनास्थल की बारीकी से जांच व निरीक्षण किया।

न्यायाधीश हत्याकांड मामले में 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। बावजूद इसके धनबाद पुलिस अब तक इस मामले में किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है। आपको बता दें कि इसके पूर्व शुक्रवार को धनबाद एसएसपी कार्यालय में एसआईटी की 8 घंटे तक मैराथन बैठक चली। जिसमें इस मामले में गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर और उसके सहयोगी की पेशी भी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए एक आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वारदात से पहले उन्होंने धनबाद स्टेशन के पास की ही शराब की दुकान पर शराब पी थी। पुलिस ने दुकान में काम करने वाले स्टाफ को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। रविवार को मामले की जांच कर रही पुलिस की SIT को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में जमा करनी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp