जज की मौत के बाद धनबाद पुलिस ने पकड़े 200 अपराधी, लापरवाह पुलिसवालों पर भी एक्शन

Dhanbad Police arrest 200 criminals in drive after judge murder

CrimeTak

01 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

धनबाद से संवाददाता सत्यजीत कुमार और सिथुन मोदक की रिपोर्ट

इस दौरान छोटे-बड़े अपराधों में संलिप्त करीब दो सौ अपराधियों को हिरासत में लिया गया है। इस छापामारी अभियान का नेतृत्व स्वयं वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कर रहे थे।

न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या के मामले में ऑटो चालक लखन कुमार वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को पुलिस घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि ऑटो मालिक रामदेव लोहार को शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया।

इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद भी एडीजे अष्टम की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में हत्या क्यों की गई इसे जानने के लिए पुलिस ने हर प्रकार के अपराधियों की गिरफ्तारी शुरू की है। इसी कड़ी में धनबाद थाना क्षेत्र के अलावा सरायढेला, बैंक मोड़, धनसार समेत सभी पुलिस अंचलों एवं ओपी स्तर तक में रात भर छापामारी की गई है।

इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और दारोगा के साथ पुलिस जवानों को लगाया गया था। अपराधियों के पुराने अपराधिक इतिहास को खंगालने के बाद यह कार्रवाई की गई है। यह छापामारी आगे भी जारी रहेगी।

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

अपराधियों की पुलिस की ओर से अपने हिरासत में लिए जाने के बाद इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इसके पहले अब तक धनबाद में इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही इतने बड़े पैमाने पर अपराधियों को हिरासत में लिया गया है।

थानाध्यक्ष निलंबित ऑटो मालकिन का पति गिरफ़्तार

जज की मौत मामले में लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत के मामले में सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी को निलंबित कर दिया है । जज को टक्कर मारने वाले ऑटो के मालिक का घर पाथरडीह थाना क्षेत्र में ही है और चालक तथा उसका सहयोगी भी इसी इलाके के रहने वाले हैं ।

जिस ऑटो से जज उत्तम आनंद को 28 जुलाई को टक्कर मारी गई थी वो ऑटो 27 जुलाई की रात चोरी हुआ था । इसकी एफआईआर पाथरडीह थाने में दर्ज हुई थी । इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है ।

इससे पहले एसआईटी (SIT) की टीम ने शनिवार की देर रात पाथरडीह भोरिक खटाल निवासी ऑटो मालकिन सुगनी देवी के पति रामदेव लोहार को पाथरडीह के जंगल से धर दबोचा है । रामदेव लोहार डकैती सहित कई अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है ।

पुलिस दबिश की वजह से रामदेव अपने घर आ गया था । इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रामदेव को पकड़ कर सुदामडीट थाने ले गई । इसे के साथ पुलिस ने रामदेव की हिस्ट्रीशीट भी निकाली है ।

इसके अनुसार रामदेव पर 90 के दशक में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हुए थे । इसी के साथ रामदेव पर शराब का गोरखधंधा करने का भी आरोप लग चुका है । रामदेव पहले भी कई बार जेल जा चुका है ।

    follow google newsfollow whatsapp