'भैया मुझे बचा लो...', पार्लर में काम के नाम पर सेक्स रैकेट में फंसी लड़की ने भाई से मदद मांगी

Bihar Crime News: ब्यूटी पार्लर में रोजगार दिलाने के नाम पर कुछ लोग नाबालिग लड़की को धनबाद से रांची अपने साथ ले गए

Crime News

Crime News

04 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 4 2023 1:45 PM)

follow google news

Bihar Crime News: ब्यूटी पार्लर में रोजगार दिलाने के नाम पर कुछ लोग नाबालिग लड़की को धनबाद से रांची अपने साथ ले गए. इसके बाद वहां से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे देह व्यापार में लगा दिया.पांच दिन बाद नाबालिग ने आरोपी से छिपाकर अपना मोबाइल फोन निकाल लिया. फिर उसने चुपके से अपने घर फोन किया और अपने भाई को बताया. इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने आरोपी के सामने कई गुहार लगाई.

इसके बाद कुछ लोग नाबालिग को वापस अपने घर ले गए और वहां से चले गए, लेकिन उन्होंने उसे इस बारे में किसी को न बताने की सख्त हिदायत दी. इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने कहा है कि आरोप साबित होने पर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार ने बताया है कि वे गरीब परिवार से हैं. कुछ दिन पहले उसके घर तीन लोग आए थे, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. उसने कहा था कि वह अपनी बेटी को रांची स्थित एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी दिलवा देगा. उनकी बात मानने पर उन्होंने अपनी बेटी को उनके साथ भेज दिया.

परिवार ने बताया, ''इसके पांच दिन बाद हमारे बेटे के मोबाइल पर बेटी का फोन आया. वो बहुत रो रही थी. उसने बताया कि उससे वहां गलत काम करवाया जा रहा है. जिसके बाद हमने उन तीनों लोगों को फोन करके विनती की कि हमारी बेटी को वापस भेज दें. पहले तो उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी. फिर बाद में कुछ लोग हमारे घर आए और बेटी को लौटाते हुए कहा कि अगर हमने इस बारे में किसी को भी कुछ बताया तो अच्छा नहीं होगा.''

वहीं, पीड़िता ने बताया कि रांची ले जाते ही आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया. फिर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. वहां उसके साथ रोज गंदा काम किया जाता था. बड़ी मुश्किल से उसने पांच दिन बाद अपना फोन ढूंढ निकाला और घर में फोन किया.

मामले में FIR दर्ज
जोगता थाने के ASI संतोष कुमार भगत ने कहा कि तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोप सही पाए जाने पर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. मामले में जांच जारी है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भिजवाया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp