धनबाद में एडीजे की रहस्यमय मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट में!

Dhanbad ADJ death mystery in supreme court

CrimeTak

29 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

धनबाद में जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत की मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने मामले की जांच की मांग की है. दअरसल, शुरू में यह मामला हिट एंड रन केस के रूप में सामने आया था. लेकिन अब घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद मामले में नया मोड़ आया है. ऐसा लग रहा है कि साजिश के तहत ये मर्डर किया गया है.

धनबाद में तैनात जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी पीछे से आए एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद वह घटनास्थल पर लहूलुहान होकर गिर पड़े. बाद में शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

इस तरह शुरू में ये केस हिंट एंड का रन का लग रहा था. लेकिन बाद में जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से यह स्पष्ट है कि टक्कर जानबूझकर मारी गई थी. मामले में अब ये भी पता चला है कि जिस ऑटो से टक्कर मारी गई थी, वो ऑटो रात में ही चोरी हो गया था. ऑटो चोरी होने के 3 घंटे बाद ही उससे वारदात को अंजाम दिया गया.

    follow google newsfollow whatsapp