Chhattisgarh Wife Murder: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। यह वारदात पीपरछेड़ी गांव में हुई। पति को पत्नी के चरित्र पर शक था। पति को शक था कि पत्नी के किसी युवक से अवैध संबंध हैं। यही वजह है कि पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारदिया।
Chhattisgarh Wife Murder: धमतरी में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, अवैध संबंधों के शक में हत्या
Dhamtari Murder: पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी पति अर्जुन देशमुख उम्र करीब 50 वर्ष है, अर्जुन ने अपनी पत्नी शारदा देशमुख को मौत के घाट उतार दिया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
02 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
घटना गुरुवार सुबह की है। पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ सिर पर वार कर मौत के घाट उतारदिया। घटना की सूचना पाकरपुलिस मौकेपर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच में जुट गई है। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार धमतरी जिलेके अर्जुनी थाना इलाके में पड़ने वालेग्राम पेपरछेड़ी में महिला की हत्या की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी पति अर्जुन देशमुख उम्र करीब 50 वर्ष है। अर्जुन ने अपनी पत्नी शारदा देशमुख को मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी के अनुसार अर्जुन अपनीपत्नी पर शक करता था जिससे आए दिन आपसी विवाद भी होता था।गुरुवार सुबहकरीब 8:00 बजेअर्जुन ने अपनी पत्नी शारदा को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे के कार्यवाही और जांच की जा रही है।
घटना के संबंध में गांवके सरपंच संतोष हिरवानी ने बताया कि मृतिका के परिवार वालेरोजगार गारंटी में काम करनेके लिए गए हुए थे वापस आकर देखेतो शारदा देशमुख की लाश खूनसे लथपथ थी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई हत्या किसवजह से की गई है इसकी जानकारी नहीहै।
ADVERTISEMENT