Jammu Kashmir Crime: जम्मू-कश्मीर में एक स्थानीय अदालत द्वारा वारंट जारी किए जाने के बाद यहां एक पुलिस उपाधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, शेख आदिल को बुधवार को नौगाम पुलिस थाने के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।
जम्मू-कश्मीर मोें पुलिस उपाधीक्षक आदिल शेख गिरफ्तार, घर से कूदकर भागने की कोशिश की
Jammu Kashmir Crime: जम्मू-कश्मीर में एक स्थानीय अदालत द्वारा वारंट जारी किए जाने के बाद यहां एक पुलिस उपाधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
21 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:30 PM)
उन्होंने बताया कि अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 193 (झूठे साक्ष्य पेश करना) व 201 (सबूत नष्ट करना) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अधिकारी को हाल ही में निलंबित किया गया था।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया कि आदिल के खिलाफ अपराधों पर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। पुलिस ने बताया, ''मामले की गंभीरता के मद्देनजर इस मामले की जांच के लिए दक्षिण शहर के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया है।''
(PTI)
ADVERTISEMENT