देवरिया हत्याकांड की असल वजह जान कर हैरान हो जाएंगे, योगी बोले - दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Deoria News: देवरिया में 6 हत्याओं से पूरे यूपी में हड़कंप मचा हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

देवरिया में 6 हत्याओं से पूरे यूपी में हड़कंप मचा हुआ है

देवरिया में 6 हत्याओं से पूरे यूपी में हड़कंप मचा हुआ है

03 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 3 2023 11:15 AM)

follow google news

राम प्रताप सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Deoria News: देवरिया में 6 हत्याओं से पूरे यूपी में हड़कंप मचा हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जमीनी विवाद में पहले एक हत्या हुई फिर बदले में पांच और लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। आपको बताते हैं कि दरअसल इस वाक्ये के पीछे वजह क्या थी? वजह थी 10 बीघा जमीन।

देवरिया में 6 हत्याओं से पूरे यूपी में हड़कंप मचा हुआ है

 

सत्यप्रकाश और उसका भाई का था विवाद

 

बताया जा रहा है कि सत्यप्रकाश के भाई ने अपने हिस्से की करीब 10 बीघे जमीन प्रेमचंद्र को दे दी थी। इस बात से सत्यप्रकाश खफा था। प्रेमचंद्र उसकी जमीन जोत-बो रहा था। सत्यप्रकाश ने कोर्ट केस भी कर रखा था। इससे पहले विवादित जमीन की पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में पैमाइश भी हुई थी।

प्रेमचंद को क्यों दी थी जमीन?

जमीन विवाद को लेकर सत्यप्रकाश और प्रेमचंद्र के बीच फिर से कहासुनी हुई थी। फिर प्रेमचंद्र की लाश मिली। ये देखकर प्रेमचंद्र के परिजनों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सत्यप्रकाश के घर पर हमला कर दिया। 20 से 25 लोग हाथ में लाठी-डंडा, धारदार हथियार और बंदूक लिए लेड़हा टोला में दाखिल हुए और सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार के लोगों की हत्या कर दी।

पहले प्रेमचंद की हत्या फिर सत्यप्रकाश और उसके परिवार के लोगों की हत्या

देवरिया में 6 लोगों की हत्या के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। मृतक प्रेमचंद्र यादव के चाचा ने भी रुद्रपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें 5 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में ले रखा है, जब कि कइयों की तलाश जारी है। 
 

    follow google newsfollow whatsapp