दिल्ली: अवैध पिस्तौल से केक काटने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, देखें वीडियो

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके से पुलिस ने 21-वर्षीय एक युवक को अवैध पिस्तौल से केक काटने और उसका वीडियो अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

Grab of Video

Grab of Video

01 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 1 2023 7:28 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके से पुलिस ने 21-वर्षीय एक युवक को अवैध पिस्तौल से केक काटने और उसका वीडियो अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी अनिकेत उर्फ ​​अनीश के रूप में हुई है। युवक, मालवीय नगर थाने में पहले दर्ज एक मामले में भी संलिप्त पाया गया था।

 

पुलिस ने बताया कि मामले का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी,  जिसमें युवक को मोमबत्तियां फूंकते और पिस्तौल से केक काटते दिखाया गया है।

पुलिस ने ट्वीट किया, 'वायरल वीडियो में पिस्तौल से केक काटने की घटना का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे नेब सराय इलाके से प्वाइंट 315 बोर की देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।'

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि संगम विहार इलाके में एक अपराधी को हथियार के साथ घूमते देखा गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को नेब सराय के संगम विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

    follow google newsfollow whatsapp