Delhi Weather Accidents: सर्दी और कोहरे की डबल मार, तापमान दो डिग्री सेल्सियस, कई जगहों पर एक्सिडेंट, ऑरेंज अलर्ट जारी

Fog in Delhi: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत में इस वक्त जबरदस्त ठंड Weather Updates का कहर जारी है। कोहरे भी जबरदस्त है। कई जगहों से कम विजिबिलिटी की वजह से सड़क हादसे भी हुए है।

CrimeTak

09 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Cold in Delhi-NCR: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत में इस वक्त जबरदस्त ठंड का कहर जारी है। कोहरे भी जबरदस्त है। शीत लहर और कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जगहों से कम विजिबिलिटी की वजह से सड़क हादसे भी हुए है। पंजाब के बटाला में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

पंजाब में देर रात ट्रक और कार की टक्कर हुई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। उधर, महाराष्ट्र के पालघर में कंटेनर और कार की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जब कि 4 घायल है। ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा की खबर है। घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में दो बच्चे समेत चार लोग जख्मी हुए हैं।

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सुबह 5.30 बजे पंजाब के कई शहरों में, यूपी के आगरा, बरेली और लखनऊ में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई। हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में भी जीरो विजिबिलिटी रही।

ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रचंड ठंड और कोहरे से आज (सोमवार), 9 जनवरी को भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। IMD ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

बरेली में पति की हत्या में पत्नी व प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

    follow google newsfollow whatsapp