Police Beating Video: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन (Police Station) के अंदर ही पुलिसकर्मी (Policeman) की पिटाई कर दी और इस दौरान आस-पास मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाते रहे. किसी ने भी आगे बढ़कर पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश नहीं की.
Video viral: पुलिस स्टेशन के अंदर पुलिस वाले की पिटाई, मांगता रहा माफी
Police Beating Video: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन (Police Station) के अंदर ही पुलिसकर्मी (Policeman) की पिटाई कर दी
ADVERTISEMENT
06 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
ADVERTISEMENT
हमलावरों से बचने के लिए पुलिसकर्मी उनसे माफी मांगता रहा और कहता रहा कि उसको छोड़ दें, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. बता दें कि थाने के अंदर पुलिस की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. यूजर्स ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग की है.
जांच में पाया गया है कि वायरल वीडियो दिल्ली के आनंद विहार थाने (Anand Vihar) का है. हैरान करने वाली बात है कि थाने के अंदर पुलिस अपने ही साथी को पिटने से नहीं बचा पाई. वीडियो में लोग जिसकी पिटाई करते हुए दिख रहे हैं वो उसी थाने का हेड कॉन्स्टेबल है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जहां एक पुलिस वाले को कुछ लोग घेर कर पीट रहे हैं तो पिटाई करने वालों के साथ मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं. पुलिस वाला माफी भी मांग रहा है लेकिन फिर भी पिटाई जारी है.
आरोपियों के खिलाफ लिया जाएगा सख्त एक्शन
बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार थाने के अंदर जिस पुलिस वाले की पिटाई हुई है उसका नाम प्रकाश है. पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का ये मामला बीते 3 अगस्त का बताया जा रहा है. हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT