दिल्ली से ओ पी शुक्ला की रिपोर्ट
तिलक नगर के बीच चौराहे पर मौत का नंगा नाच, दस लोगों ने मिलकर एक शख्स को चाकू से गोदा
दिल्ली के तिलक नगर में सरेआम एक शख्स की हत्या, दस लोगों ने चाकू से गोद डाला, मुख्य आरोपी फ़रार, चश्मा बेचने वाले की चाकू मारकर हत्या, Delhi Tilaknagar Murder 10 people Stabbed one on crossroad
ADVERTISEMENT
15 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)
Latest Crime Report: दिल्ली का पश्चिमी इलाक़ा तिलक नगर में 10 अप्रैल की शाम अचानक थर्रा उठा, क्योंकि यहां सरेराह मौत का ख़ेल सैकड़ों जोड़ी आंखों के सामने हुआ। तिलक नगर के रघुवीर नगर में बीच चौराहे पर एक शख्स की 10 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। ये हत्या किसी भी सूरत में मामूली इसलिए भी नहीं थी क्योंकि ये क़त्ल चाकू से गोदकर किया गया और वो भी बीच चौराहे पर।
ADVERTISEMENT
Delhi Murder Story: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाक़े में रुपयों के लेनदेन के एक झगड़े के बाद एक नौजवान को कुछ लोगों ने घेर लिया और देखते ही देखते उन सभी की ज़ुबां पर गालियां थी और हाथों में चमकते चाकू।
जिस लड़के की रघुवीर नगर इलाके में हत्या हुई उसकी पहचान रणजीत के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वो अपने परिवार के साथ तिलक नगर के रघुवीर नगर में ही रहता था। उसके घर में उसके पिता एक भाई और तीन बहनें हैं। असल में रणवीर के बारे में ये पता चला है कि वो दिल्ली में चश्मा बनाने वाली कंपनी में काम करता था। और नई दिल्ली के इलाक़े में वो चश्में भी बेचता था।
10 अप्रैल की देर रात परिवार को खबर मिली कि कुछ लड़के रणजीत को पीट रहे हैं। परिवार के लोग जब मौके पर पहुँचे तो वहां उन्हें रणजीत लहुलुहान हालत में मिला। घरवालों उसे उठाकर अस्पताल ले गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Latest Murder News: सरेआम हुई क़त्ल की वारदात की ख़बर जैसे ही पुलिस को मिली तो छानबीन का सिलसिला शुरू हुआ और पुलिस ने जल्दी ही पांच लोगों को क़त्ल के इल्ज़ाम में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि घरवालों का कहना है कि इस मामले में तमाम चश्मदीद होने के बावजूद मुख्य अपराधी पुलिस की ढीलाई की वजह से अभी तक फरार बना हुआ है।
बकौल पुलिल पकड़े गए आरोपियों में से पांचों की पहचान हो गई है। भोलू, गोलू , सौरभ, टिंकू और संजय इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। और इन्हीं लोगों से पुलिस को ये भी पता चल गया है कि ये सारा झगड़ा रुपयों के लेन देन की बाबत शुरू हुआ था।
हालांकि अभी तक ये बात साफ नहीं हो सकी है कि असल में रुपये की लेन देन की असली लड़ाई किसके साथ थी। कितने रुपयों का मामला है, और आखिर ये नौबत कैसे आ गई कि अचानक दस लोगों ने मिलकर एक शख्स को चाकुओं से गोद डाला। फिलहाल तो पुलिस छानबीन कर रही है। बाकी फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा भी किया गया है।
ADVERTISEMENT