Delhi Amity Bomb Threat (PTI News) : दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल सोमवार सुबह मिलने के बाद परिसर में पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि तड़के यह ईमेल भेजा गया था लेकिन स्कूल प्रशासन को कुछ घंटे बाद इसका पता चला। चौहान ने कहा, ‘‘धमकी के बारे में सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूल परिसर पहुंची।’’ उन्होंने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Delhi : दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी में ये सच सामने आया
Delhi News : दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला. तलाशी में ये बात पता चली.
ADVERTISEMENT
Delhi: Threat to bomb Delhi Amity International School
12 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:00 PM)
उन्होंने कहा कि इस विषय में भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबद्ध धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी थी कि स्कूल में कई स्थानों पर विस्फोटक रखे गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ईमेल भेजने वाले ने कुछ पैसे भी मांगे थे।’’ स्कूल की प्राचार्य अमिता मोहन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि एहतियाती सुरक्षा उपाय के तहत मंगलवार को कक्षाएं बंद रखी गई हैं। बयान के अनुसार, ‘‘हमें ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली और हमने तुरंत एहतियाती उपाय किये तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। वह ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगा रही है। हमने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए एहतियाती सुरक्षा उपाय के तहत कल पठन-पाठन बंद रखा है।’’
ADVERTISEMENT
एमिटी एजुकेशन समूह की उपाध्यक्ष (कम्युनिकेशन) सविता मेहता ने कहा कि कक्षाएं बंद किये जाने के बावजूद, परिसर की पुलिस द्वारा तलाशी के बाद पूर्व निधारित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने परिसर में करीब 400 कैमरे लगा रखे हैं और पर्याप्त संख्या में सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं। सोमवार और मंगलवार को कक्षाएं बंद रखी गई हैं।’’ इससे पहले, दो फरवरी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल परिसर को तत्काल खाली कराया गया था। पुलिस ने बताया था कि स्कूल परिसर में चलाये गए तलाशी अभियान में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।
ADVERTISEMENT