आधी रात को गोगा का दिल्ली में एनकाउंटर! गैंगस्टर काले गैंग का मेंबर

Delhi Special Cell Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जापानी पार्क के पास एनकाउंटर के बाद कुख्यात गैंगस्टर काले गैंग के शूटर फैजान को गिरफ्तार किया। 

CrimeTak

• 12:30 PM • 03 May 2024

follow google news

Delhi Special Cell Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे रोहिणी के जापानी पार्क के पास एनकाउंटर के बाद कुख्यात गैंगस्टर काले गैंग के शूटर फैजान उर्फ गोगा को गिरफ्तार कर लिया है। फैजान के खिलाफ कत्ल के अलावा लूट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। गोगा पिछले काफी वक्त से फरार था। स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक के मुताबिक, आरोपी को तलाशने की कोशिशें जारी थी। उसके बारे में गुरुवार को स्पेसिफिक इनपुट मिला था, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

देर रात हुआ एनकाउंटर 

स्पेशल सेल के मुताबिक, उन्हें फैजान के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जापानी पार्क के आसपास ट्रैप लगा दिया। आधी रात के करीब जब पुलिस ने फैजान को ट्रैक किया और उसे सरेंडर के लिए कहा। फैजान ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस टीम पर गोली चला दी और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करने लगा। इस बीच पुलिस की जवाबी कार्रवाई आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगी।

आरोपी अस्पताल में भर्ती

इसके बाद पुलिस ने फैजान को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने फैजान के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस फिलहाल ये पता लगा रही है की आधी रात के वक्त आखिर फैजान जापानी पार्क के पास क्यों आया था? उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।  इनमें ज्यादातर कंझावला, झज्जर और लोनी में दर्ज हैं। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp