DELHI SHO PATEL NAGAR NEWS : 'करोड़पति SHO' के कारनामे से हिला पूरा DISTRICT, हाथ तो आया पर मुंह न लगा! IPS SHWETA CHAUHAN ने लगाया 'करोड़पति SHO' को ठिकाने, SHO के खिलाफ FIR दर्ज

DELHI NEWS SHO PATEL NAGAR BHARAT SINGH REMOVED : सवाल ये उठता है कि इतने रुपए कहां से आए ? अब इन रुपयों का क्या होगा ? क्या व्यापारी के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस DELHI POLICE SHO PATEL NAGAR एक्शन लेगी ?

CrimeTak

09 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

DELHI POLICE : दिल्ली पुलिस ने 'करोड़पति SHO' की छुट्टी कर दी गई है। एसएचओ रहे भरत सिंह को पटेल नगर के एसएचओ पद से हटा दिया गया है। साथ साथ दो और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है। तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इस सिलसिले में डीसीपी श्वेता चौहान ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

पूरा मामला जानिए

आरोप है कि इन्होंने राजस्थान के एक कारोबारी के 2 करोड़ रुपए डकार ही लिए थे कि इनकी चोरी पकड़ी गई। वाक्या सोमवार की रात का है। पटेल नगर इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों ने कारोबारी के एक कर्मचारी को रोका। उसके पास एक बैग था। बैग में रुपए थे और वो ही 1, 2 लाख नहीं, बल्कि साढ़े पांच करोड़ रुपए। ये देखकर पुलिसवालों के होश उड़ गए। उनके पास से 5.5 करोड़ रुपयों से भरा बैग जब्त किया गया। व्यापारी ने अपने एक कर्मचारी को 5.5 करोड़ रुपये लेकर चांदनी चौक में किसी व्यवसायी को पहुंचाने के लिए भेजा था। अब इस मामले में खेल शुरू हुआ।

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने इसकी जानकारी SHO पटेल नगर को दी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों को शक हुआ कि ये रकम हवाला की हो सकती है। आरोपी को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई। इस मामले को अत्यंत गोपनीय रखते हुए 3.40 करोड़ मालखाने में जमा करा दिया गए। आयकर विभाग को भी 3.40 करोड़ जब्त करने की सूचना दे दी गई। ये सब हुआ चुपचाप।

अब यहां कई सवाल खड़े होते है

1. क्या जिसके पास से रुपए बरामद हुए, उसे मौके से ही चैकिंग के दौरान पकड़ा गया, या फिर माजरा कुछ और है ?

2. इसकी सूचना सबसे पहले एसएचओ को किसने दी ?

3. SHO PATEL NAGAR भरत सिंह ने इस पर कैसे रिएक्ट किया ?

4. रुपयों का SOURCE क्या है ? मसलन इतने रुपए ये शख्स कहां से लाया ?

5. जो शख्स रुपयों के साथ पकड़ा गया है, वो कौन है ?

6. राजस्थान के जिस व्यापारी के ये रुपए बताए जा रहे है वो कौन है ?

7. एसएचओ की इस मामले में क्या भूमिका है ?

8. करीब 2 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है , वो कहां छिपाए गए थे ?

9. क्या व्यापारी को धमकाया गया था ?

10. किसने सारी जानकारी सीनियर अधिकारियों को मुहैया कराई ?

11. क्या राजस्थान के इस व्यापारी के संपर्क दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से है ?

12. अब इन रुपयों का क्या होगा ? क्या व्यापारी के खिलाफ भी एक्शन होगा ?

13. आयकर विभाग कैसे इस मामले को डील करेगा ?

14. क्या व्यापारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होगा ?

15. अब बचने के लिए व्यापारी क्या करेगा ?

16. व्यापारी और एसएचओ की दुश्मनी का क्या असर पड़ेगा ?

17. दोनों पुलिसकर्मियों ने क्या सारा पैसा एसएचओ के सामने रखदिया था ?

18. कितने बैगों में ये पैसा था ?

19. इतना पैसा अगर थाने में आया तो उसका क्या कोई सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जब्त किया है?

20. क्या किसी और पुलिसकर्मी को थाने में आने के बाद इस केस के बारे में जानकारी लग गई थी ?

21. जिसके पास से ये रुपए बरामद हुए है , वो कहां इन पैसों को लेकर जा रहा था ?

22. ये HARD CASH वो शख्स लाया कहां से ?

23. क्या मालखाने में पैसा इसलिए जमा करा दिया गया ताकि किसी को शक न हो ?

24. पैसा किसको देने थे ? क्या चांदनी चौक के व्यापारी को ? कौन है ये व्यापारी?

25. क्या गहनता से इस मामले की जांच होगी या सैटिंग का खेल चलेगा ?

भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की पुष्टि होने के बाद तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।

    follow google newsfollow whatsapp