दिल्ली: तिब्बतियों के विरोध प्रदर्शन की आशंका को लेकर मजनू का टीला इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले कुछ तिब्बती लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके के पास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

G 20 Summit Security

G 20 Summit Security

08 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 8 2023 1:55 PM)

follow google news

G 20 Summit 2023: राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले कुछ तिब्बती लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके के पास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। 

मजनू का टीला इलाके में बड़ी संख्या में तिब्बती शरणार्थी रहते हैं।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी के मुताबिक, ‘‘हमने मजनू का टीला इलाके के कुछ हिस्सों में नाकाबंदी की है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।’’

अधिकारियों ने बताया कि तिब्बती लोगों के विरोध की आशंका को लेकर यह कदम उठाया गया है।

शिखर सम्मेलन से पहले पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नयी दिल्ली जिले में, पुलिस, अर्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​कड़ी निगरानी रख रही हैं।

दिल्ली पुलिस को 50,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों, के9 डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार पुलिस द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।

उधर, G-20 समिट को लेकर दिल्ली की किलेबंदी कर दी गई है। पुलिस, अर्धसैनिक बल तथा अन्य एजेंसियां ​​शहर में कड़ी निगरानी रख रही हैं। दिल्ली पुलिस के 50,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों, K9 डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हवाई अड्डे से होटलों तक और होटलों से जी20 शिखर सम्मेलन स्थलों तक, विदेशी प्रतिनिधियों को प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा अचूक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।"

व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और कुछ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसी विशेष केंद्रीय एजेंसियों द्वारा भी सहायता दी जा रही है।

इनपुट - पीटीआई

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp