दिल्ली पुलिस ने दबोचा भेड़िया गैंग
दिल्ली पुलिस की गिरफ़्त में आया 'भेड़िया गैंग'
दिल्ली पुलिस की गिरफ़्त में आया लुटेरों का भेडिया गैंग, दिल्ली के पॉश इलाक़ों में चोरी करने वाला गैंग पकड़ा गया, शराब की ख़ातिर करते थे चोरी, दो चोर धरे गए, ROBBERS OF INFAMOUS “BHEDIYA GANG” ARRESTED
ADVERTISEMENT
16 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
LATEST CRIME NEWS: दिल्ली पुलिस की पकड़ में आया भेड़िया गैंग। इस बात को सुनकर किसी का भी चौंकना लाजमी है। मगर ये सच है। दिल्ली पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है। समीर आलम और सादिक़ उर्फ भेड़िया। दिल्ली के पॉश इलाक़े में ये गैंग चोरी और लूट की वारदात अंजाम देता था और वारदात में लूटी हुई रकम को ये गैंग शराब में उड़ाते थे।
ADVERTISEMENT
बकौल पुलिस सादिक़ उर्फ भेड़िया पढ़ा लिखा नहीं है। मगर शराब पीने की उसको बुरी लत है। उसने अपनी इसी लत की गिरफ़्त में आने के बाद जुर्म करना शुरू किया और अपना एक गैंग बना लिया था। पुलिस ने इन दोनों की गिरफ़्तारी के साथ ही एक ही झटके में लूट की तीन वारदात को सुलझाने का भी दावा किया है, जो इन दोनों ने दिल्ली के पॉश इलाक़ों में की थी।
शराब की लत ने बना दिया चोर
LATEST DELHI CRIME: DCP साउथ बेनिता मैरी जयकर के मुताबिक राजधानी के डीडीए पार्क, संगम विहार और कीरतपुर इलाक़े में चोरी और लूट की वारदात की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। लिहाजा पुलिस ने पूरे इलाक़े में अपनी चौकसी बढ़ा दी। पुलिस को इत्तेला मिली थी कि गैंग दिन में किसी भी वक़्त वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है।
ये लोग घरों में ताले तोड़कर या राह चलते हुए लोगों के साथ झपटमारी करके उनसे मोबाइल या लेपटॉप लूट लिया करते थे। लिहाजा पुलिस ने संगम विहार और डीडीए फ्लैट के आस पास अपना जाल फैला दिया। पुलिस को जल्दी ही कामयाबी मिल गई और ये दोनों बदमाश इलाक़े में घूमते दिखाई दिए। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल, दो लैपटॉप और एक डोनेशन बुक बरामद की।
पुलिस का मानना है कि ये दोनों लूट के कई और मामलों में शामिल हो सकते हैं। पुलिस को ये भी पता चला है कि शराब पीने की वजह से ये चोर इन इलाक़ों में आसान शिकार की ताक में रहते थे। पुलिस की पूछताछ में ये भी पता चला है कि हाल ही में इन दोनों ने मिलकर जामिया नगर से एक मोबाइल फोन लूटा था। बहरहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ करके इनके दूसरे साथियों और दूसरे जुर्म का पता लगाने की कोशिश में है।
ADVERTISEMENT