Delhi Riots: उमर खालिद ने जमानत याचिका वापस ली, आरोपी दोबारा ट्रायल कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल करेगा

Delhi Riots: दिल्ली दंगा मामले के आरोपी उमर खालिद ने जमानत याचिका वापस ले ली है।

उमर खालिद

उमर खालिद

14 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:25 PM)

follow google news

Delhi Riots: दिल्ली दंगा मामले के आरोपी उमर खालिद ने जमानत याचिका वापस ले ली है। आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। खालिद के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वो परिस्थितियां बदलने की वजह से जमानत याचिका वापस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में नए सिरे से ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करेंगे। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस बेला त्रिवेदी की अगुवाई वाली पीठ को बताया कि परिस्थितियों में बदलाव के मद्देनजर और ट्रायल कोर्ट के समक्ष नए सिरे से जमानत मांगने के लिए आवेदन वापस लिया जा रहा है।

कौन है उमर खालिद?  

उमर ने डीयू से बैचलर्स डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उसने जेएनयू में एडमिशन लिया था। यहां से मास्‍टर्स और एम.फिल करने के बाद उसने पीएचडी भी पूरी कर ली है। उमर खालिद 2016 में सुर्खियों में आया। जेएनयू में अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगे। पुलिस ने उमर के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। 2018 में भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा से जुड़ी एक घटना में भी उमर खालिद शामिल था।

इसके बाद उमर का नाम दिल्ली दंगों में सामने आया। आरोप था कि उमर खालिद ने किसी दानिश नाम के शख्‍स और दो अन्‍य लोगों के साथ मिलकर दिल्‍ली दंगों की साजिश रची थी। एफआईआर के अनुसार, खालिद ने कथित तौर पर दो अलग-अलग जगहों पर भड़काऊ भाषण दिए थे। इस सिलसिले में उमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट किया। तभी से वो जेल में बंद है। 

    follow google newsfollow whatsapp