Delhi Ranjeet Nagar Murder: दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में महज 300 रुपए के झगड़े के दौरान हुई हत्या के एक मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। इस हत्याकांड को अंजाम मृतक के दोस्त ने ही दिया था। ये हत्या 2 जुलाई को हुई थी. वहीं, इन बेखौफ अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस की तर्ज पर एक काम किया. ऐसे बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में इन अपराधियों की परेड निकाली. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस की एक गाड़ी सायरन बजाते हुए आगे-आगे जा रही थी और बीच में काफी संख्या में पुलिस फोर्स आरोपी बदमाशों को साथ लेकर चल रही थी. रणजीत नगर थाने के एसएचओ शैलेंद्र शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ गिरफ्तार किए गए हत्यारों की इलाके में परेड निकाली ताकि अपराधियों में ख़ौफ़ पैदा हो और बढ़ती हुई वारदात को रोका जा सके.
दिल्ली में 300 रुपये के विवाद में मारे थे कई चाकू, पुलिस ने अरेस्ट कर पूरे इलाके में निकाल दी परेड
Delhi Ranjeet Nagar: दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में महज 300 रुपए के झगड़े के दौरान हुई हत्या के एक मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Ranjeet Nagar Murder
03 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 3 2023 8:54 PM)
ADVERTISEMENT
पूरा मामला जान लीजिए
2 जुलाई को शाम करीब 4.15 बजे थाना रणजीत नगर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि जख्मी को मेट्रो अस्पताल ले जाया गया है, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उसकी पहचान अभिषेक उर्फ गोलू के रूप में हुई थी। अभिषेक 20 साल का था और नारायण विहार की संगम कालोनी का रहने वाला था।
DCP मध्य जिला संजय सैन के मुताबिक, पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों से बात की तो कई जानकारियां सामने आई। मृतक के मामा ने बताया कि करीब साढे़ तीन बजे को उन्होंने अभिषेक उर्फ गोलू को भागते हुए देखा था। 3-4 लड़के उसका पीछा कर रहे थे। अभिषेक को उन्होंने पकड़ लिया, पीटा और अचानक प्रमोद नाम के एक लड़के ने चाकू निकाला और उसकी छाती और पेट पर कई वार कर दिए। इतने में वो आरोपियों का पीछा करने लगे, लेकिन सभी हमलावर रेलवे लाइन की ओर भाग गये। उन्होंने दूसरों की मदद से अभिषेक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
रणजीत नगर थाने के एसएचओ शैलेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। साथ में मध्य जिले के दूसरे पुलिसवालों ने भी मदद की। जांच करने पर पता चला कि जिन लड़कों ने चाकू मारा था, उनके नाम रजनीश, अमित कुमार, रोशन सिंह और प्रमोद है। पता चला कि प्रमोद ही वह व्यक्ति था, जिसने पीड़ित को चाकू मारा था। शुरुआत में पुलिस ने आरोपियों के घरों पर छापेमारी की, लेकिन वो नहीं मिले। बाद में थाना आनंद पर्वत और रणजीत नगर की टीम ने नोएडा से रजनीश, अमित और रोशन को गिरफ्तार किया। मुख्य अपराधी प्रमोद को एएटीएस की टीम ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे से अरेस्ट किया।
जांच में प्रमोद ने खुलासा किया कि वह पीड़ित अभिषेक उर्फ गोलू को जानता था क्योंकि वे दोस्त थे। उस दिन वे संगम कॉलोनी में रेलवे लाइन के पास एक पार्क में ताश खेल रहे थे। अभिषेक को रुपये का नुकसान हुआ। उसे 300 रुपये दिए लेकिन बाद में वह उक्त रकम वापस मांगने लगा। इसी बात पर पहले तो दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गई। उसे सबक सिखाने के लिए उसने अपने दोस्तों रोशन, अमित और रजनीश के साथ अभिषेक उर्फ गोलू का पीछा किया। उन्होंने उसे संगम कॉलोनी में एक मीट की दुकान के पास पकड़ लिया और फिर गुस्से में आकर उसकी छाती और पेट के हिस्से पर चाकू से हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT