Delhi Crime News: एनआईए ने शनिवार को तीन राज्यों में कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों की चार संपत्तियां कुर्क कीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई देश में आतंकवादी-गैंगस्टर-मादक पदार्थ तस्कर गठजोड़ को खत्म करने की दिशा में एक और बड़ा कदम है। एनआईए की जांच के अनुसार, विकास सिंह लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है, जिसने पंजाब पुलिस मुख्यालय पर आरपीजी हमले में शामिल आरोपियों सहित आतंकवादियों को शरण दी है।
आतंकवादी-गैंगस्टर सिडिकेट पर एनआईए का एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों की चार संपत्तियां कुर्क, काला राणा पर कसी नकेल
Delhi Crime: एनआईए ने तीन राज्यों में कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों की चार संपत्तियां कुर्क कीं।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
06 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 6 2024 7:25 PM)
गैंगस्टर काला राणा पर नकेल
ADVERTISEMENT
जबकि जोगिंदर सिंह लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी गैंगस्टर काला राणा के पिता हैं। जोगिंदर सिंह आतंकवादी हरकतों को बढ़ावा देने के लिए हथियारों और गोला-बारूद के लिए अपनी फॉर्च्यूनर कार इस्तेमाल करता था। आरोपी दलीप कुमार की संपत्ति का उपयोग हथियारों को रखने और छुपाने के लिए गोदाम के रूप में और आतंकवादी गिरोह के सदस्यों को शरण देने के लिए भी किया जा रहा था।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर NIA एक्शन
उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में एक समन्वित कार्रवाई के तहत तीन अचल और एक चल संपत्तियां कुर्क की गईं। प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने पाया कि ये सभी संपत्तियां आतंकवाद से अर्जित पैसों से हासिल की गई थीं और इनका इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने और गंभीर अपराधों को अंजाम देने के लिए किया जाता था।
संपत्तियां आतंकवाद के पैसों वाली संपत्ति
उन्होंने कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन में एक फ्लैट भी शामिल है, जो उत्तर प्रदेश में सक्रिय गिरोह के सदस्य विकास सिंह का है। कार्रवाई में कुर्क की गई दो अन्य संपत्तियां पंजाब के फाजिल्का के बिशनपुरा गांव में स्थित हैं और इनका स्वामित्व आरोपी दलीप कुमार उर्फ ‘भोला’ के पास है। प्रवक्ता ने कहा कि कार्रवाई के तहत हरियाणा के यमुनानगर निवासी जोगिंदर सिंह के नाम पर पंजीकृत एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) भी जब्त की गई है।
(PTI)
ADVERTISEMENT