बार-बार कौन दे रहा है दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी?

मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को एक ईमेल के जरिये, स्कूल परिसर में बम लगाए जाने की धमकी दी गयी जो बाद में फर्जी निकली।

delhi public school

delhi public school

12 May 2023 (अपडेटेड: May 12 2023 7:42 PM)

follow google news

Delhi Public School :  'मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल को बम से उड़ाने जा रहा हूं।’ इस धमकी से स्कूल प्रशासन के होश उड़ गए। मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को एक ईमेल के जरिये स्कूल परिसर में बम लगाए जाने की धमकी दी गयी। जांच हुई तो पता चला कि ये सूचना फर्जी थी।

यह एक महीने में दूसरी बार है जब स्कूल को ईमेल के जरिए परिसर में बम रखे होने की धमकी मिली है।

पुलिस को गुरुवार को स्कूल को भेजे ईमेल के संबंध में सूचना मिली थी। 

ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने कहा, ‘‘मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल को बम से उड़ाने जा रहा हूं।’’

तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और साइबर सुरक्षा दल के कर्मी स्कूल पहुंचे और उन्होंने कम्प्यूटर की जांच की। ईमेल गुरुवार शाम छह बजकर 17 मिनट पर आया था। पता चला कि जिस ईमेल एड्रेस से मेल आया था वह एक छात्र का है। हालांकि इसमें छात्र शामिल है या नहीं, अभी जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि खोजी कुत्तों और स्थानीय स्टाफ सदस्यों के साथ बम निरोधक दस्ते के दो दलों ने स्कूल परिसर की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पहले मामले में पता चला था कि किसी शरारती तत्व ने ये मेल किया था। इस बार ये मेल क्यों किया गया? इसकी जांच जारी है। क्या पहले केस के आरोपी ने ही मेल किया, इसकी भी जांच चल रही है।

इनपुट - पीटीआई

    follow google newsfollow whatsapp