Delhi Police: आरोपों में घिरे इंस्पेक्टर विजय सिंह को क्यों सौंपी सतीश कौशिक मामले की जांच?

Satish Kaushik Death Mystery: विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मेल के जरिए एक और शिकायत दी है। उनका कहना है कि जिस इंस्पेक्टर को सतीश कौशिक की मौत की जांच का जिम्मा सौंपा है, उस इंस्पेक्टर विजय सिंह ने विकास मालू की पत्नी के रेप केस

आरोपों में घिरे इंस्पेक्टर विजय सिंह को क्यों सौंपी सतीश कौशिक मामले की जांच?

आरोपों में घिरे इंस्पेक्टर विजय सिंह को क्यों सौंपी सतीश कौशिक मामले की जांच?

13 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 13 2023 1:15 PM)

follow google news

Satish Kaushik Death Mystery: विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मेल के जरिए एक और शिकायत दी है। उनका कहना है कि जिस इंस्पेक्टर को सतीश कौशिक की मौत की जांच का जिम्मा सौंपा है, उस इंस्पेक्टर विजय सिंह ने विकास मालू की पत्नी के रेप केस में भी जांच को भटकाने की कोशिश की थी। विकास मालू की पत्नी ने इंस्पेक्टर विजय सिंह को जांच से हटाने की गुजारिश की है।

कौन है इंस्पेक्टर विजय सिंह, जिस पर लग रहे हैं तमाम आरोप?

सतीश कौशिक केस के जांच अधिकारी विजय सिंह है। वो कापसहेड़ा थाने के इंस्पेक्टर है। इससे पहले उन्होंने विकास मालू की पत्नी के ने जो रेप केस की FIR दर्ज करवाई थी, उसकी जांच की थी। हालांकि बाद में जांच से उन्हें हटा दिया गया था।

जांच अधिकारी विजय सिंह

 

विकास मालू की दूसरी पत्नी ने तमाम आरोप लगाए हैं -

आरोप नंबर 1 - उनका कहना है कि उसने रेप की जो FIR (525/2022) विकास के खिलाफ दर्ज करवाई थी, उसकी जांच विजय सिंह ने शुरुआत में की थी और वो भी ढंग से नहीं की थी।

आरोप नंबर 2 - उनके मुताबिक, जांच के दौरान सबूतों को नष्ट किया गया। यहां तक कि पुलिस ने उसके कपड़े और सीसीटीवी फुटेज/डीवीआर नष्ट किए और हटाए।

आरोप नंबर 3 -  मालू की पत्नी के मुताबिक, इंस्पेक्टर/आईओ विजय सिंह आरोपी विकास मालू के साथ पूरी तरह से मिले हुए हैं।

आरोप नंबर 4 - मालू की पत्नी के मुताबिक, पिछले साल 22 नवंबर को मेरे साथ पुलिस टीम ने "मालू फार्म" (पुष्पांजलि) पर छापा मारा
था। सभी आरोपी व्यक्ति फार्म हाउस पर थे, लेकिन इंस्पेक्टर विजय सिंह ने जानबूझकर उन्हें मौके से भगा दिया।

आरोप नंबर 5  - उस वक्त मौके से सीसीटीवी फुटेज वाले डीवीआर को जब्त नहीं किया था।

आरोप नंबर 6 -  उनका आरोप है कि विकास मालू को सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने का पर्याप्त अवसर दिया गया।

आरोप नंबर 7 - इंस्पेक्टर के खिलाफ कोर्ट ने भी आदेश पारित किया था।

आरोप नंबर 8 - उनका आरोप है कि अदालत ने डीसीपी साउथ वेस्ट को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

सीपी को भेजी शिकायत

 

अब यहां कई सवाल खड़े होते हैं -  

1. क्या मालू की पत्नी जो कह रही है, उनके आरोपों में दम है?

2. कोर्ट ने क्या इंस्पेक्टर विजय सिंह को आरोपियों के साथ सांठगांठ और सबूतों से छेड़छाड़ का दोषी माना था?

3. कोर्ट ने इंस्पेक्टर को जांच से क्यों हटाया था? क्या कार्रवाई के निर्देश दिए थे?

4. सतीश कौशिक के मौत केस में इंस्पेक्टर विजय सिंह को दिल्ली पुलिस ने जांच अधिकारी क्यों नियुक्त किया?

5. क्या पुलिस को इस बात की जानकारी थी कि ये जांच विकास मालू के खिलाफ है और वो रेप केस का आरोपी है? और विकास मालू और इंस्पेक्टर विजय सिंह की कथित तौर पर मिलीभगत को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके बावूजद सतीश कौशिश मामले में विजय सिंह को ही जांच अधिकारी बना दिया गया, जिसमें आरोप विकास पर लग रहा है।

6. क्यों विकास मालू को पहले रेप केस में अरेस्ट नहीं किया गया, अगर वो दोषी था तो?

7. क्या पुलिस को ऐसा लगता है कि मालू की पत्नी ने जो आरोप विकास पर लगाए थे, वो गलत थे?

8. क्या ये सच है कि विकास के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अच्छे संबंध है?

इस बात की जांच होनी चाहिए कि मालू की पत्नी सच बोल रही है या नहीं। अगर वो गलत बयानबाजी कर रही है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ- साथ अगर जांच अधिकारी विजय सिंह की गलती है, तो उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि इस तरह के आरोप - प्रत्यारोप में कहीं ऐसा न हो कि बिना सबूतों के किसी की छवि धूमिल हो रही हो, क्योंकि आरोप लगाने से भी छवि धूमिल होती है।

उधर, दिल्ली पुलिस ने फिर मालू की पत्नी को नोटिस भेजा है। ये नोटिस कापसहेड़ा पुलिस की तरफ से भेजा गया है। इसके जांच अधिकारी विजय सिंह है। आज उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

इससे पहले वो अपने पति पर ही हत्या की साजिश का आरोप चुकी है। इस मामले में सतीश कौशिक के PA,फार्म हाउस के मालिक, गार्ड, फार्म हाउस में  मौजूद गेस्ट समेत पुलिस 20 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

दरअसल, सतीश कौशिक 7 मार्च को मुंबई में शबाना आजमी के घर होली पार्टी में शामिल हुए थे। सतीश कौशिक ने 8 मार्च को बिजवासन स्थित फार्महाउस में अपनी फैमिली के साथ होली मनाने पहुंचे थे। देर रात उन्हें बेचैनी होने लगी थी। इसके बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने सतीश कौशिक को मृत घोषित कर दिया।

CP Delhi संजय अरोड़ा को लिखे पत्र में विकास मालू की पत्नी ने दावा किया कि विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था। 23 अगस्त 2022 को उनके बिजनैसमैन पति विकास मालू ने दुबई में एक पार्टी की थी। इस पार्टी में एक्टर सतीश कौशिक भी मौजूद थे। उनकी पत्नी का दावा है कि वहां उसे विकास ने ही बताया कि पार्टी में दाऊद इब्राहिम का बेटा अनस भी मौजूद था।

    follow google newsfollow whatsapp