ये क्या कह गई पाकिस्तानी अभिनेत्री दिल्ली पुलिस के बारे में? फिर मिला ऐसा जवाब

Delhi Police Twitter War With PAK Actress: पाकिस्तान की हालत खराब है। इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहां की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, लेकिन फिर भी वहां के कुछ लोगों के लिए ये कहावत बिल्कुल सही है - रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया।

Delhi Police Twitter War With PAK Actress

Delhi Police Twitter War With PAK Actress

10 May 2023 (अपडेटेड: May 10 2023 3:38 PM)

follow google news

Delhi Police Twitter War With PAK Actress: पाकिस्तान की हालत खराब है। इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहां की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, लेकिन फिर भी वहां के कुछ लोगों के लिए ये कहावत बिल्कुल सही है - रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया।

भारत की सबसे स्मार्ट पुलिस दिल्ली पुलिस और पाकिस्तान की एक अभिनेत्री के बीच Twitter पर  झगड़ा हो गया। यानी दोनों के बीच Twitter War हो गई।

पूरी कहानी बताते हैं। सहर खुद को पाकिस्तानी अभिनेत्री क्लेम करती है। उसके Twitter पर करीब 1 लाख 37 हजार Followers है। उसके एक Tweet से उसकी भारत समेत कई देशों में खिल्ली उड़ाई जा रही है। वैसे , इस Tweet पर करीब 2.9 M Views आ चुके हैं।

सहर ने ये Tweet किया है

Sehar Shinwari Tweeted - किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे भारतीय प्रधानमंत्री और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं। यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा कि वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है कि भारतीय सर्वोच्च न्यायालय मुझे न्याय प्रदान करेगा।

ये विचार हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी के। इनके प्रोफाइल से पता चलता है कि ये एक्टर है, लेखिका है और सोशल एक्टिविस्ट भी है। पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है।

इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया है।

'हमें डर है कि पाकिस्तान में अभी भी हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है, लेकिन, जानना चाहेंगे कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रहे हैं?'

इस पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है। चुटकी ली है और मोहतरमा की खिल्ली उड़ाई है। एक ने लिखा  - 'इसको दिल्ली मेट्रो भेज दो। वहा पर कुछ भीख मिल जायेगी इसको। आटा खरीद लेगी थोड़ा। भूख के मारे दिमाग नही चल रहा मोहतरमा का।'

एक यूजर ने लिखा - 'जल्द ही POK और फिर पूरा पाकिस्तान, भारत का होगा!'

एक ने लिखा - 'अच्छा हुआ यूपी पुलिस का लिंक नहीं मांगा'

एक और यूजर ने लिखा - 'श्री मान दिल्ली पुलिस। ये लोग गोबर गैस प्लांट से भी नेट चला सकते हे।'

वैसे अगर मोहतरमा अपने देश की ही चिंता करे तो हालात ठीक हो सकते हैं, वरना तो मुश्किल है।

    follow google newsfollow whatsapp