Delhi Kotwali Traffic CBI Raid: दिल्ली के कोतवाली ट्रैफिक सर्किल में CBI ने रेड की थी। सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ हेड कॉन्स्टेबल अमन को गिरफ्तार किया। जैसे ही सीबीआई की रेड पड़ी, वैसे ही 2 पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। CBI उनकी तलाश कर रही है। इस सिलसिले में ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। ट्रैफिक सर्किल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास पिलानिया समेत 3 पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ये क्या हो रहा है दिल्ली पुलिस में? सीबीआई हुई एक्टिव, दिल्ली पुलिस के घूसखोर अधिकारी निशाने पर, अब ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल को सीबीआई ने पकड़ा, उसके दो साथी फरार
Delhi Kotwali Traffic CBI Raid : दिल्ली के कोतवाली ट्रैफिक सर्किल में CBI ने रेड की है। सीबीआई दो महीने के अंदर-अंदर चार रेड्स कर चुकी हैं, जिसमें 5 पुलिस वाले पकड़े जा चुके हैं।
ADVERTISEMENT
delhi police vs cbi
09 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 9 2024 4:39 PM)
ADVERTISEMENT
सीबीआई दो महीने के अंदर-अंदर चार रेड्स कर चुकी हैं, जिसमें 5 पुलिस वाले पकड़े जा चुके हैं। इनमें दिल्ली के दो सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
इससे पहले सीबीआई ने दिसंबर महीने में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। दोनों दिल्ली के सोनिया विहार थाने में तैनात थे। उनको 8000 रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। शिकायत पर दोनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के सोनिया विहार थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह राठी और कॉन्स्टेबल जितेंद्र के रूप में हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि दिल्ली के कौशलपुरी में अपनी बहन के घर का निर्माण कर रहा था। इस पर सोनिया विहार थाने के हेड कॉन्स्टेबल ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इसके बाद आरोपी ने दोबारा काम शुरू करने के आदेश देने के लिए 20000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बाद में आरोपी ने रिश्वत को कम कर दिया और पहले लैंटर के लिए 8000 रुपये लेने को राजी हो गया। शिकायत पर सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और हेड कॉन्स्टेबल को पकड़ लिया। इसके अलावा मामले में एक कॉन्स्टेबल को भी सीबीआई ने पकड़ा था।
5 जनवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के सागरपुर पुलिस स्टेशन के एक सब-इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया था।
इससे पहले पिछले साल 13 नवंबर को बाराखंभा थाने के दो सब इंस्पेक्टरों को साढ़े चार लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए आरोपियों के नाम वरुण चीची और राजेश यादव थे।
ADVERTISEMENT