Delhi Police Special Cell: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की SWAT टीम अब अलग वर्दी में नजर आएगी। डीसीपी स्पैशल सेल इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल स्थापना दिवस के मौके पर ये वर्दी पहनेगी। हालांकि इससे पहले सेल के कुछ अधिकारियों ने ये वर्दी पहनी।
Delhi Police Special Cell: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की SWAT टीम अब पहनेगी नई वर्दी!
Delhi Police Special Cell: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की SWAT टीम अब अलग वर्दी में नजर आएगी।
ADVERTISEMENT
delhi police special cell new uniform.
14 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
ADVERTISEMENT
डीसीपी इंदित प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस SWAT के लिए नई वर्दी पैटर्न पेश कर रही है, जो दिल्ली में शहरी परिदृश्यों के लिए अधिक अनुकूल है। आगामी दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस परेड में स्वाट दल अपने नए रूप का सुन्दर प्रदर्शन करेगा। इस परेड में कुल 71 कमांडो (पुरुष और महिला) हिस्सा लेंगे। फरवरी 2023 के अंत तक दिल्ली पुलिस की पूरी स्वाट यूनिट को नई वर्दी दे दी जाएगी।
देश की सबसे स्मार्ट फोर्स एनएसजी के कमांडों की वर्दी के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए स्पेशल सेल के अधिकारियों को ये वर्दी दी जा रही है। गौरतलब है कि सेल दिल्ली और उसके आसपास आतंकवादी घटना न हो, इस पर पैनी नजर रखती है। ये दिल्ली पुलिस की सबसे एलीट फोर्स है।
ADVERTISEMENT