दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को फेसबुक के जरिये एक सूचना मिली की एक शख्स खुदकुशी की कोशिश करने वाला है और उसको लेकर उसमे एक पोस्ट भी फेसबुक पर डाला है। इस सूचना पर साइबर सेल के DC ने अपनी टीम के अधिकारियों को निर्देश दिए औऱ खुदकुशी की कोशिश करने वाले शख्स की तलाश के लिए टीम लगाई गई। पता चला की ये शख्स पश्चिमी जिले के राजोरी गार्डन इलाके में मौजूद है।
LIVE SUICIDE करने जा रहा था शख्स! मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ऐसे बचाई जान
delhi-police-saved-a-man-who-committed-suicide-by-posting-on-facebook
ADVERTISEMENT
21 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
ऐसे एक्शन में आई दिल्ली पुलिस!
ADVERTISEMENT
साइबर सेल के डीसीपी ने बताया कि 43 साल के इस शख्स को बेहोशी की हालत में साइबर सेल की टीम ने तुरंत अस्पताल पहुचाया। जांच में पता चला कि इस शख्स ने थाइराइड में इस्तेमाल की जाने वाली दवा की 40 से 50 शीशी सिरप पी ली है। ये शख्स दिल्ली में अकेला रहता है जिसकी पत्नी तीन साल पहले भोपाल चली गई थी और लाकडाउन में इस शख्स की जॉब चली गयी थी।
नौकरी चली जाने से टेंशन में था शख्स
मानसिक तौर पर ये शख्स परेशान चल रहा था, क्योंकि इसकी नौकरी चली गई थी। जिसके बाद इस शख्स ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड की पोस्ट शेयर की थी, ये शख्स फेसबुक पर पोस्ट डाल कर लाइव सुसाइड कर रहा था जिसे साइबर सेल की टीम ने नाकाम कर दिया अब इस शख्स का इलाज किया जा रहा है और मानसिक तौर पर काउंसलिंग भी की जा रही है।
ADVERTISEMENT