LIVE SUICIDE करने जा रहा था शख्स! मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ऐसे बचाई जान

delhi-police-saved-a-man-who-committed-suicide-by-posting-on-facebook

CrimeTak

21 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को फेसबुक के जरिये एक सूचना मिली की एक शख्स खुदकुशी की कोशिश करने वाला है और उसको लेकर उसमे एक पोस्ट भी फेसबुक पर डाला है। इस सूचना पर साइबर सेल के DC ने अपनी टीम के अधिकारियों को निर्देश दिए औऱ खुदकुशी की कोशिश करने वाले शख्स की तलाश के लिए टीम लगाई गई। पता चला की ये शख्स पश्चिमी जिले के राजोरी गार्डन इलाके में मौजूद है।

ऐसे एक्शन में आई दिल्ली पुलिस!

साइबर सेल के डीसीपी ने बताया कि 43 साल के इस शख्स को बेहोशी की हालत में साइबर सेल की टीम ने तुरंत अस्पताल पहुचाया। जांच में पता चला कि इस शख्स ने थाइराइड में इस्तेमाल की जाने वाली दवा की 40 से 50 शीशी सिरप पी ली है। ये शख्स दिल्ली में अकेला रहता है जिसकी पत्नी तीन साल पहले भोपाल चली गई थी और लाकडाउन में इस शख्स की जॉब चली गयी थी।

नौकरी चली जाने से टेंशन में था शख्स

मानसिक तौर पर ये शख्स परेशान चल रहा था, क्योंकि इसकी नौकरी चली गई थी। जिसके बाद इस शख्स ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड की पोस्ट शेयर की थी, ये शख्स फेसबुक पर पोस्ट डाल कर लाइव सुसाइड कर रहा था जिसे साइबर सेल की टीम ने नाकाम कर दिया अब इस शख्स का इलाज किया जा रहा है और मानसिक तौर पर काउंसलिंग भी की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp