देखें वीडियो - Delhi Police: थाने के पास 'टल्लियों' का जमावड़ा, किया दिल्ली पुलिस कमिश्नर के घर पर फोन!

Delhi Police: दिल्ली के कोटला मुबारक पुर थाने में छाम छलकाने के दो वीडियो सामने आए हैं। इलाके के लोगों ने इन वीडियोज को बनाया है और आला अधिकारियों को भेज दिया है। ऐसे में इन वीडियोज के आने के बाद ये सवाल खड़ा हो रहा है कि साउथ दिल्ली में इस इलाके

Grab of Video

Grab of Video

20 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Delhi Police: दिल्ली के कोटला मुबारक पुर थाने में छाम छलकाने के दो वीडियो सामने आए हैं। इलाके के लोगों ने इन वीडियोज को बनाया है और आला अधिकारियों को भेज दिया है। ऐसे में इन वीडियोज के आने के बाद ये सवाल खड़ा हो रहा है कि साउथ दिल्ली में इस इलाके में पुलिसिंग हो रही है या फिर नहीं?

शिकायतकर्ता मंजीत सिंह चुग

पहली वीडियो 14 फरवरी की है। ये वीडियो रात 10 बजे बनाई गई है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कई लोग खुले में शराब पी रहे हैं। इलाके में रहने वाले मंजित सिंह चुग ने बताया कि उन्होंने ये वीडियो डीसीपी साउथ चंदन चौधरी को भेज दी है। साथ साथ मंजीत चुग ने इस बाबत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के घर पर काल नोट करवा दी।

मंजीत सिंह चुग के मुताबिक, थोड़ी देर में वापस दिल्ली के सीपी के घर के स्टाफ का फोन आया कि ये वीडियो पुरानी है। इस पर मंजीत सिंह चुग बिफर पड़े और उन्होंने चुनौती दी कि दिल्ली पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच करवा ले।

इसके बाद मंजीत सिंह चुग ने वीडियो डीसीपी साउथ को भेज दिए। इसके बाद डीसीपी की तरफ से आश्वासन दिया गया कि इसकी जांच कराई जाएगी।

 

मंजीत सिंह चुग ने बताया कि शुक्रवार को एसीपी अरुण चौहान का फोन आया और उन्होंने मिलने के लिए बुलाया। मंजीत सिंह ने कहा कि एसीपी ने कहा कि वो एसएचओ से इस संबंध में मुलाकात कर लें, जिस पर मंजीत चुग ने इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि एसएचओ सुनील गोडियाल को जब इस बाबत अवगत कराया गया तो उन्होंने ये कह कर पल्ला झाड़ लिया कि वीडियो पुरानी है, लेकिन असलियत ये है कि ये वीडियो नई है।
 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp