अब बदल जाएगी दिल्ली पुलिस की वर्दी, अमेरिकी पुलिस जैसी होगी दिल्ली पुलिस की वर्दी
Delhi Police New Uniform: अब दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक सभी अधिकारियों की वर्दी चेंज होनी वाली है।
ADVERTISEMENT
• 04:25 PM • 22 Jul 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
अब बदल जाएगी दिल्ली पुलिस की वर्दी
अमेरिकी पुलिस जैसी होगी दिल्ली पुलिस की वर्दी
कार्गो-टीशर्ट वाली वर्दी में दिख सकते हैं जवान!
Delhi Police New Uniform: अब दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक सभी अधिकारियों की वर्दी चेंज होनी वाली है। कई सारे सैंपल सीनियर अधिकारियों की टेबल पर पड़े हैं। किस मौसम में, कौन सी वर्दी सबसे सही रहेगी, इस पर विचार किया जा रहा है। पुलिस की योजना है कि जैसे अमेरिका में पुलिस को गहरे नीले रंग की वर्दी दी जाती है, वैसी ही वर्दी यहां भी पुलिस की दी जाए। दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा के मुताबिक, अभी कई सैंपलों पर विचार चल रहा है।
ADVERTISEMENT
ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपरडीएंडडी) ने ही दिल्ली पुलिस की वर्दी को लेकर काफी रिसर्च की है। वह अन्य कई बड़े संस्थानों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस की वर्दी को लेकर काम कर रही है। इस वक्त दिल्ली पुलिस में करीब 90 हजार कर्मी है।
महिला पुलिस कर्मियों के लिए अलग ड्रेस
कई सारे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। सभी डिस्ट्रिक्ट में कार्गो-टीशर्ट वाली वर्दी का ट्रायल चल रहा है। महिला पुलिस कर्मियों की ड्रेस भी बदलने वाली है। पुलिस वालों के जूतों और जैकेट में भी बदलाव किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपरडीएंडडी) भी इस पर काम कर रही है।
रंग खाकी, पर डिजायन बदल जाएगा
पुलिस सूत्रों का कहना है कि वर्दी का रंग तो खाकी ही रहेगा, मगर उसका कपड़ा, डिजाइन आदि सब बदल जाएगा। दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी हैं, जो दफ्तर में बैठ कर काम करते हैं, उनके लिए अलग ड्रेस की व्यवस्था की जा रही है। जो अरेंजमेंट पर रहते हैं, उनके लिए अलग ड्रेस पर मंथन चल रहा है। ट्रैफिक पुलिस और स्पेशलाइज यूनिट्स के लिए अलग-अलग वर्दी का चयन किया जा रहा है ताकि सबकी अलग पहचान हो। इसमें सर्दी और गर्मी के हिसाब से अलग-अलग वर्दियों पर विचार चल रहा है।
सर्दी के लिए पुलिसवालों के लिए एक इनर भी लाने की योजना है। यह इनर जीरो डिग्री तापमान में भी गर्मी का एहसास देगा।
उम्मीद की जानी चाहिए कि जिस तरीके से दिल्ली पुलिस के कर्मियों की वर्दी बदलने की प्लानिंग चल रही है, उसी तरह कुछ अधिकारियों की नीयत भी बदलने पर काम होगा।
ADVERTISEMENT