दिल्ली पुलिस के अफसरों ने क्या घूस ली? देने वाले ने घूस क्यों दी? वाहन चोर ने की पुलिसवालों की शिकायत

Delhi Police Inspector Suspended: दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

DELHI POLICE LOGO

DELHI POLICE LOGO

24 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 24 2023 2:47 PM)

follow google news

Delhi Police Inspector Suspended: दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन पर लाखों रुपए घूस लेने का आरोप है। अरुणाचल प्रदेश पुलिस की शिकायत के बाद सेंट्रल डिस्ट्रिक के डीसीपी संजय कुमार सैन ने ये कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों से रिश्वत मांगी जा रही थी, वो एक मंत्री के रिश्तेदार है। इसकी शिकायत गृह मंत्रालय में भी हुई थी, लेकिन यहां सवाल ये है कि इस केस के आरोपी ने शिकायत क्यों की?

dcp Sanjay Sain

क्या उक्त लोगों ने ये जानते हुए एसयूवी खरीदी थी कि ये चोरी की है?

क्या उन्हें ये एसयूवी सस्ती मिल रही थी?

किसके मार्फत से ये बेची जा रही थी?

क्या मंत्री के जानकारों ने ये वाहन खरीदे थे?

क्या उत्तर-पूर्व राज्यों के रसूखदार लोगों के जरिए ये वाहन बेचे जा रहे थे?

क्या आरोपियों और इन रसूखदार लोगों के बीच बातचीत की सीडीआर पुलिस के पास मौजूद है? जिससे इनका लिंक स्थापित हो रहा है।

dcp Order

दिल्ली पुलिस के ये पुलिसकर्मी इनको परेशान कर रहे थे? ये आरोप है। यानी कुछ ऐसा मामला जरूर है, जो अभी तक सामने नहीं आया है। दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर गिरिश जैन, सब-इंस्पेक्टर अखिल कुमार और एएसआई राकेश को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि अरुणाचल प्रदेश में वाहन चोरी के एक मामले में फंसाने की धमकी देकर इन्होंने 12 लाख रुपए वसूले थे। अरुणाचल प्रदेश के आईजी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में एक शिकायत भेजी थी।

ये पुलिस कर्मी सेंट्रल डिस्ट्रिक के एएटीएस में तैनात थे। AATS (एएटीएस) की एक टीम वाहन चोरी के मामले की तफ्तीश के सिलसिले में आई थी। यहां इन पुलिसवालों ने स्थानीय व्यापारियों को फंसाने की धमकी दी और इसके बाद रुपए वसूले। इस सिलसिले में अरुणाचल प्रदेश पुलिस के दो पुलिसवालों को भी निलंबित किया गया है।

इसका वीडियो और फोटो अरुणाचल पुलिस ने दिल्ली पुलिस से साझा किया था। 21 जुलाई को डीसीपी सेंट्रल ने इन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया।

ये था पूरा मामला ?

19 जुलाई को सेंट्रल डिस्ट्रिक की एएटीएस टीम ने दिल्ली में नंदनगरी निवासी सफररुद्दीन, मेरठ के सिंकदर और अरुणाचल प्रदेश के दारे कगुंग को अरेस्ट किया था। ये तीनों मिलकर गिरोह चलाते थे। ये गिरोह दिल्ली से एसयूवी चोरी करके अरुणाचल , असम और मणिपुर में बेचते थे। इंजन और चेसिस नंबर बदलकर ये लोग संबंधित राज्यों के परिवहन कार्यालय में वाहनों का नए सिरे से पंजीकृण करवा देते थे। चोरी के वाहन बरामद करने के मकसद से एएटीएस की टीम अरुणाचल गई थी। 

    follow google newsfollow whatsapp