Delhi Police SHO Removed: FIR दर्ज नहीं की तो दिल्ली पुलिस के SHO को हटा दिया, शाहदरा जिले के डीसीपी ने की कार्रवाई

Delhi Police SHO Action: दिल्ली पुलिस के लापरवाह SHO विक्रम सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। ये कार्रवाई शाहदरा जिले के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने की है।

CrimeTak

28 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Delhi Police SHO Action: दिल्ली पुलिस के लापरवाह SHO विक्रम सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। इंस्पेक्टर विक्रम 1996 बैच के अधिकारी थे। ये कार्रवाई शाहदरा जिले के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने की है।

Shahdara Police District: दरअसल, ये मामला डीडीए की एक जमीन से जुड़ा हुआ है। इस सिलसिले में सीनियर अधिकारी ने केस दर्ज करने का निर्देश दिया था, लेकिन एसएचओ ने इस बाबत FIR दर्ज नहीं की थी। अब सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर एसएचओ ने ये कार्रवाई क्यों नहीं की?

क्या इस संबंध में केस बनता ही नहीं था?

क्या इससे पहले भी एसएचओ की शिकायत कई बार डीसीपी के सामने आई थी?

या इसके पीछे कोई और वजह है?

जब फोर्स भेज कर पुलिस ने जगह खाली करवाई की तो फिर मामला क्यों नहीं दर्ज हो रहा था?

क्या आरोपी पक्ष की कुछ साठगांठ दी?

Delhi Police: पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। बताया जा रहा है कि डीडीए की तरफ से एक जमीन पर कब्जे को लेकर शिकायत आई थी। ये जमीन फर्श बाजार थाना इलाके में है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने फोर्स देकर जगह तो खाली करवा दी थी, लेकिन अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। पता चला है कि कई बार आला अधिकारियों ने एसएचओ को FIR दर्ज करने के लिए कहा था। इसके बावजूद उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं की थी।

आखिर पुलिस क्यों इतना छिपा रही है मामले को?

क्या इससे महकमे की बदनामी होती है?

क्या इससे ये मैसेज जाता है कि जिले में जूनियर सीनियर पुलिस अधिकारियों की बात नहीं मानता है?

क्या इसीलिए ये मैसेज दिया गया कि अगर सीनियर अधिकारी कुछ कहता है तो कार्रवाई हो, नहीं तो अनुशासनात्मक कोर्रवाई होगी?

इंस्पेक्टर को डिस्ट्रिक्ट लाइन में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। ये कोई मर्तबा नहीं है, जब दिल्ली पुलिस के SHO के खिलाफ कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस के कई SHO नप चुके है। यहां तक कि हाल ही में DG रैंक के अफसर के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है।

Former DG Tihar Jail Suspended: तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल का सस्पेंशन दिल्ली पुलिस के इतिहास के लिए 'काला दिन'

    follow google newsfollow whatsapp