शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' देखकर छाप रहे थे नकली नोट, 2.5 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये

Crime News: दिल्ली पुलिस ने 43 साल के दो ऐसे शातिर बदमाशों तंजीम और इरशाद को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने फर्जी वेब सीरीज देखकर 2000 के नकली नोट छापने शुरू कर दिए थे

Crime News:

Crime News:

27 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 27 2023 1:15 PM)

follow google news

Crime News: दिल्ली पुलिस ने 43 साल के दो ऐसे शातिर बदमाशों तंजीम और इरशाद को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने फर्जी वेब सीरीज देखकर 2000 के नकली नोट छापने शुरू कर दिए थे. ताजीम और इरशाद को मौका तब मिला जब 2000 के नोट बंद हो गए और धीरे-धीरे 2000 के नोट चलन से बाहर होने लगे.

दोनों ने इस समय का फायदा उठाया और नोट छापना और उन्हें सस्ते दामों में बदलना शुरू कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 5 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. ये सभी नोट 2000 के हैं.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि एक नया मॉड्यूल दिल्ली और पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत आसपास के इलाकों में नकली नोट चला रहा है. जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस गैंग के बारे में सटीक इनपुट जुटाना शुरू किया तो पुलिस को पता चला कि यह मॉड्यूल उत्तर प्रदेश के कैराना से काम कर रहा है.

Crime News

इस दौरान स्पेशल सेल को सूचना मिली कि इस मॉड्यूल का एक शातिर बदमाश नकली नोट लेकर दिल्ली के अलीपुर आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने ताजीम को अलीपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से पुलिस ने 2.5 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए. पूछताछ के बाद पुलिस ने इरशाद को कैराना से गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से तीन लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नकली नोटों में मुनाफा देखकर दोनों ने अपनी दुकान में नकली नोट छापना और फिर उन्हें सप्लाई करना शुरू कर दिया. कई वेबसाइट्स पर सर्च करने के बाद उन्हें नकली नोट छापने के लिए खास स्याही मिली थी. इसके अलावा नोट छापने के लिए अच्छे कागज और प्रिंटर भी लाए गए.

ये दोनों आरोपी दिल्ली एनसीआर, पंजाब और उत्तर प्रदेश में नकली नोट सप्लाई करते थे. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि दोनों अब तक कितने नकली नोट सप्लाई कर चुके हैं.

    follow google newsfollow whatsapp