Delhi Viral Video: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) एक वीडियो में किए गए उन दावों को सिरे से खारिज किया है कि एक गिरजाघर (Church) पर हमला (Attack) किया गया और वहां जबरन धर्म-परिवर्तन कराए जाने के संदेह पर उसे खाली करवाया गया है।
गिरजाघर पर हमले का वायरल वीडियो ग़लत, दिल्ली पुलिस ने कहा सब बकवास है
Delhi Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक गिरजाघर पर हमले का दावा किया गया है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो में गिरजाघर पर हमले के दावे को खारिज कर दिया।
ADVERTISEMENT
22 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कल्सी ने कहा कि किसी गिरजाघर को जबरन खाली कराए जाने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि वायरल हुए वीडियो में दिख रही इमारत कोई गिरजाघर नहीं है बल्कि उत्तरी दिल्ली में स्थित एक निजी इमारत है।
ADVERTISEMENT
Delhi Viral Video : पुलिस के मुताबिक, 11 दिसंबर की सुबह PCR को बुराड़ी की बाबा कॉलोनी में मौजूद एक इमारत में लोगों के एकत्र होने के संबंध में एक कॉल मिली थी और वहां धर्म परिवर्तन कराए जाने को लेकर शक भी जताया गया था।
इमारत के बेसमेंट में मौजूद एक हॉल को एक ईसाई महिला ने किराए पर लिया था। पुलिस के मुताबिक, इसका इस्तेमाल सभाओं और 10:30 से 12:30 बजे के बीच कैरल (ईसाई भजन) गाने के लिए किया जाता था। पूछताछ में वहां 70-80 लोगों के एकत्र होने की बात सामने आई।
Delhi Viral Video: पुलिस के अनुसार, इमारत में माइक लगाया हुआ था, जिसे एक महिला की आपत्ति पर उतरवा दिया गया। बाद में महिला को लगा कि वहां धर्म परिवर्तन हो रहा है। पुलिस के अनुसार, बाबा कालोनी में इस इमारत के बाहर स्थानीय लोग जमा हो गए और धर्म परिवर्तन के संदेह में 11 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे प्रदर्शन किया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की लेकिन वहां कुछ भी ग़ैर क़ानूनी नहीं मिला...। वहां कोई गिरजाघर नहीं था, किसी को जबरन बाहर नहीं निकाला गया। परिसर उसके मालिक के कहने पर खाली किया गया।’’
Delhi Viral Video: गौरतलब है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति दावा करता दिख रहा है कि बुराड़ी इलाके में स्थित एक गिरजाघर पर 400 लोगों ने हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT