दिल्ली पुलिस ने 85 लाख रुपये के साथ दो को पकड़ा, नई दिल्ली जिला में मिला 'हवाला' का पैसा

दिल्ली पुलिस ने मथुरा रोड पर जांच के दौरान बाइक पर सवार दो लोगों के बैग से 85 लाख रुपये बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

DELHI POLICE LOGO

DELHI POLICE LOGO

05 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 5 2023 4:10 PM)

follow google news

85 Lakhs Recovered in Delhi:  नई दिल्ली जिला इलाके में फिर लाखों रुपए जब्त किए गए हैं। इससे पहले भी प्रगति मैदान लूट केस में पुलिस ने 5 लाख से ज्यादा रुपए जब्त किये थे। ताजा मामला दिल्ली के मथुरा रोड का है। जांच के दौरान बाइक पर सवार दो लोगों के बैग से 85 लाख रुपये बरामद किए हैं। हाल ही में नई दिल्ली जिला में ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें शक जाहिर किया जा रहा है कि ये रुपया हवाला का है। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मथुरा रोड पर मंगलवार रात नाका लगाकर जांच की जा रही थी और इसी दौरान दोनों को रोका गया था। पुलिसकर्मी ने बैग की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में नकदी मिली।

इस धनराशि के तार हवाला से जुड़े होने के संदेह में पुलिस ने नकदी को जब्त कर लिया और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आदमियों को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है।

ये लोग कौन है, किसके लिए काम कर रहे थे और ये रकम किसकी है? तमाम जानकारियां पुलिस इकट्ठी कर रही है। 

 

प्रगति मैदान लूट केस अभी तक अनसुलझा

 

इससे पहले पुलिस को प्रगति मैदान लूट केस में पता चला था कि उसमें भारी रकम लूटी गई है। हालांकि पुलिस ने उसमें करीब 5 लाख रुपए रिकवर किए थे। बाकी पैसा अभी तक रिकवर नहीं किया है। ये कितना पैसा था और कितने आरोपी इसमें असल में शामिल थे? इसकी तहकीकात जारी है। साथ-साथ पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये पैसा दरअसल था किसका और इसका स्रोत क्या है?  

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp