शादी कर लो वरना गोली मार दूंगा, ये कहकर उस आशिक ने माशूक पर तान दी पिस्टल!

साउथ दिल्‍ली के बदरपुर में एक सनकी आशिक़ अपनी प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर पहुंचने का मामला सामने आया, जबरदस्ती शादी के लिए धमकाया, दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) किया गिरफ़्तार, पढ़े CrimeTak.in पर

CrimeTak

16 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

Delhi Crime News: राजधानी दिल्‍ली के साउथ दिल्‍ली के बदरपुर में सनकी आशिक के पिस्टल लेकर प्रेमिका के घर पहुंचने का मामला सामने आया है। हालांकि सूचना के बाद तत्‍काल मौके पर पहुंच कर दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने उसका आशिकी का भूत उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक काफी वक्त से युवती को परेशान करने के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा था, ताकि युवती उससे शादी कर ले। यही नहीं, शुरुआत से ही युवती आरोपी की हरकतों से परेशान रहती थी, लेकिन आरोपी अपनी सनक में शादी करने की जिद पाले हुआ था।

राजधानी दिल्‍ली के थाना बदरपुर की टीम ने राहुल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, इसकी गिरफ्तारी के साथ पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, एक महिला को धमकी देने के संबंध में थाना बदरपुर में एक पीसीआर कॉल मिली थी। कॉल का तुरंत जवाब देते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक पिस्टल लेकर खड़ा हुआ था जिसे पहले ही एक पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया था। पुलिस टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।

आरोपी राहुल पीड़िता के साथ दोस्ती बनाना चाहता है, लेकिन महिला ऐसा करने से हिचकती रही और कई बार आरोपी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। यही नहीं, करवा चौथ के मौके पर आरोपी चाहता था कि वह महिला उसके लिए व्रत रखे और उसके घर पहुंच जाए। उसने उसे यह कहकर धमकाया कि वह उसे मार डालेगा और खुद के साथ भी ऐसा ही करेगा। दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो कि बदरपुर का ही रहने वाला है। वहीं, आरोपी यवुक युवती से एकतरफा प्यार करने की वजह से उसे लगातार परेशान कर रहा था, इस बीच वह पिस्‍टल लेकर न सिर्फ उसके घर पहुंच गया बल्कि बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।

    follow google newsfollow whatsapp