संसद सुरक्षा चूक मामला : ललित झा के दरभंगा वाले घर में ATS की जांच, कब-कब घर आता था, कितनी है जमीन-जायदाद

Lalit Jha : संसद घुसपैठ के आरोपी ललित झा के घर पहुंची ATS और दिल्ली पुलिस की टीम, ललित के परिजनों से ATS की टीम ने की घंटों हुई पूछताछ

Lalit Jha : संसद सुरक्षा में चूक का मास्टरमाइंड ललित झा

Lalit Jha : संसद सुरक्षा में चूक का मास्टरमाइंड ललित झा

19 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 19 2023 6:45 PM)

follow google news

दरभंगा से आदित्य की रिपोर्ट

Delhi Parliament Security Breach : संसद हमलों की बरसी के दिन यानी 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ललित मोहन झा बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। इसके बाद से दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना के रामपुर उदय गांव सुर्खियो में है। इसी मामले को लेकर ATS की टीम रामपुर उदय गांव में सोमवार की देर शाम पहुंची। यहां आकर आरोपी ललित झा के पिता देवानंद झा, मां मंजुला झा और दोनों भाइयों छोटे भाई हरिदर्शन झा उर्फ सोनू और शंभु झा से गहन पूछताछ कर ललित झा के संबंध में जानकारी हासिल की है। वहीं बहेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि कल एटीएस के दो अधिकारी ललित के घर पहुंचे थे। तथा आज दिल्ली पुलिस की टीम रामपुर उदय गांव गई हुई है। 

संसद सुरक्षा में चूक मामला

प्रॉपर्टी से लेकर कई तरह की पूछताछ हुई

Lalit Jha News : ललित के पिता देवानंद झा ने बताया कि 'एटीएस जांच एजेंसी के दो अधिकारी हमारे घर पहुंचे थे। उनके साथ बहेड़ा थाना के एक पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने करीब दो घंटे तक ललित से जुड़े कई मामलों पर पूछताछ की है। वही उन्होंने बताया कि ATS की टीम ने मेरी चल-अचल संपत्ति के बारे में भी पूछताछ की। इसके साथ ही ATS की टीम ने ललित के भाई सोनू शम्भू से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जानकारी मांगी गई कि ललित का कब-कब गांव आना जाना होता था। और ललित के दिल्ली आने जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी ली है।

वहीं ललित मोहन झा की इस कारनामे से उसके पूरे परिवार की परेशानी काफी बढ़ गई है। घरवालों का कहना है कि जब से ललित का इस मामले में नाम आया है किसी ना किसी का हमारे घर पर आना-जाना लगा रहता है। इस वजह से वो लोग अब अपने काम पर वापस कोलकाता भी लौट नहीं पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार की स्थिति बन गई है। लगता है कि जनवरी के बाद ही कोलकाता जा पाएंगे। इस सम्बंध में बहेड़ा थाना के थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि एटीएस के इंस्पेक्टर रैंक के दो अधिकारी ललित के घर पहुंचे थे। उन्होंने उसके पिता से पूछताछ कर ललित के विषय मे जानकारी ली है। वही उन्होंने बताया कि आज दिल्ली पुलिस की टीम रामपुर उदय गांव गई हुई है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp