Murder case: गुरुग्राम के होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी ने इस हत्याकांड को लेकर कई अहम और बड़े खुलासे किए हैं. दिव्या पाहुजा की हत्या में गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने हथियार को पुरानी दिल्ली रोड पर ठिकाने लगा दिया था, जबकि उसके साथी शव को कार में ले गए थे.
दिव्या पाहुजा मर्डर केस: बॉयफ्रेंड अभिजीत ने हथियार को पुरानी दिल्ली रोड पर फेंका, गिल और बांद्रा ने लाश को लगाया ठिकाने
दिव्या पाहुजा मर्डर केस: अभिजीत ने हथियार को पुरानी दिल्ली रोड पर फेंका, गिल और बांद्रा ने लाश को लगाया ठिकाने2 घंटे पहले
ADVERTISEMENT
Crimetak
07 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 7 2024 11:00 AM)
पुलिस को पुरानी दिल्ली रोड पर नहीं मिला हथियार
ADVERTISEMENT
शव को ठिकाने लगाने के लिए नीली रंग की बीएमडब्ल्यू कार का इस्तेमाल किया गया था. इस कार को पुलिस ने पंजाब से बरामद किया था लेकिन गुरुग्राम पुलिस अभी तक शव का पता नहीं लगा पाई है. वहीं इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों - बलराज गिल और रवि बांद्रा को भी पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
पुलिस ने बताया कि 2 जनवरी को दिव्या को पांच लोग होटल सिटी प्वाइंट ले गए और कमरा नंबर 111 के अंदर कथित तौर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जांच अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी, होटल मालिक अभिजीत सिंह के नए खुलासे के अनुसार, उसने हत्या के हथियार और दिव्या के दूसरे फोन और उसके आईडी कार्ड सहित अन्य सामान को पुरानी दिल्ली रोड पर फेंक दिया था.
अभिजीत ने खुलासा किया कि वह हत्या के बाद रात में गिल और बांद्रा के साथ पुरानी दिल्ली रोड पर पहुंचे, अधिकारी ने कहा, गिल और बांद्रा ने अभिजीत को वहां छोड़ दिया और दिव्या के शव को कार के बूट में रखकर चले गए.
अधिकारी ने कहा, पुलिस ने पुरानी दिल्ली रोड पर तीन बार तलाशी ली लेकिन हत्या का हथियार और दिव्या का सामान नहीं मिला. पेशे से वकील गिल की तलाश में विशेष जांच दल (एसआईटी) लगातार छापेमारी कर रही है. अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक अभिजीत, हेमराज और ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों भगोड़ों के हिसार और मोहाली स्थित घरों पर भी एसआईटी ने छापेमारी की है.
अभिजीत और दिव्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बता दें कि हत्या से पहले का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें अभिजीत और दिव्या को होटल पहुंचते देखा जा सकता है और गिल भी उनके साथ मौजूद है. काउंटर पर पहुंचने के बाद गिल ने अभिजीत से एक बैग लिया और वे कमरों की ओर चले गए.
इसको लेकर पुलिस ने कहा था कि एक अन्य फुटेज में अभिजीत सहित अन्य संदिग्धों आरोपियों को सफेद चादर में लिपटे दिव्या के शव को होटल की लॉबी से बीएमडब्ल्यू कार में घसीटते हुए देखा गया था.
गैंगस्टर बॉयफ्रेंड की हत्या में शामिल थी दिव्या
दिव्या 6 फरवरी, 2016 को गुरुग्राम पुलिस और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के नेता वीरेंद्र कुमार उर्फ बिंदर गुज्जर के साथ मुंबई में अपने साथी गैंगस्टर संदीप गंडोली की "फर्जी मुठभेड़" की साजिश रचने के आरोप में सात साल तक जेल में थी. गंडोली की हत्या के समय, गुज्जर जेल में था, लेकिन उसने अपने भाई मनोज की मदद से योजना बनाई और दिव्या को इसमें शामिल कर लिया था.
इस मामले में मुंबई पुलिस ने पांच पुलिस कर्मियों, दिव्या, उसकी मां और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जून, 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिव्या को इस मामले में जमानत दे दी थी.
ADVERTISEMENT