Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज (Paharganj) इलाके के स्टेट एंट्री रोड पर मोहम्मद रजा नाम के शख्स की हत्या (Murder) कर दी गई. इसके आरोप में भूरा और सरवन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों ने रजा की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. इन दोनों का कोई घर नहीं है और इधर-उधर आवारगी करते रहते थे. मृतक रजा भी इसी तरह का शख्स था और 2012 में डेनमार्क (Denmark) मूल की महिला के बलात्कार (Rape) का आरोपी था.
Delhi News: विदेशी महिला से किया था रेप, शख्स को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
Delhi News: रेप के आरोप में सजा काट रहे शख्स को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा.
ADVERTISEMENT
Social Media
23 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 23 2023 11:28 AM)
ADVERTISEMENT
Delhi News:मृतक रजा पिछले 7 साल से तिहाड़ जेल में बंद था लेकिन उसकी सजा की अवधि आधी हो दाने पर उसे अदालत से पैरोल मिली थी. जिसके बाद वो स्टेट एंट्री रोड पर रहने लगा था. जहां उसका झगड़ा हुआ और बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने रजा को डंडे से पीट-पीट कर जान से मार डाला.बाद में आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT