Nikki Murder Case: राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली में निक्की यादव की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में मितरांव गांव के निवासी साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की कार में गला घोंट कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रख दिया था।
Delhi Nikki Murder: निक्की हत्याकांड पर महिला आयोग सख्त, दिल्ली पुलिस से तलब की रिपोर्ट
Delhi Nikki Yadav Murder: राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है? न सिर्फ अपने साथी की हत्या की, बल्कि उसी दिन दूसरी लड़की से शादी भी कर ली।’’
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
16 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
महिला आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है? न सिर्फ अपने साथी की हत्या की, बल्कि उसी दिन दूसरी लड़की से शादी भी कर ली।’’
ADVERTISEMENT
दिल्ली पुलिस से पूछताछ में साहिल ने पुलिस को बताया है की उसने कश्मीरी गेट बस अड्डे और राजघाट के पास निक्की की डेटा केबिल से गला घोंटकर हत्या की थी और पुलिस के मुताबिक साहिल ने बताया की उस वक्त सुबह के करीब 9 बज रहे थे।
9 की रात सगाई के बाद रात 1 बजे के आसपास साहिल अपने चचेरे भाई की वरना कार से घर से निकला। वह उत्तम नगर निक्की के घर गया। तीन चार घंटे वहां रुकने के बाद तड़के 5:00 बजे वह घर से निकला। निक्की के साथ फिर वह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां पर जब टिकट नहीं मिला तो फिर दोनों आनंद विहार की तरफ गए वहां से जब उन्हें हिमाचल की बस नहीं मिली तो फिर वह दोनों राजघाट की तरफ होते हुए कश्मीरी गेट पहुंचे।
10 तारीख को ही साहिल की शादी थी इसलिए परिवार वाले लगातार साहिल को फोन करने लगे, जिसके बाद साहिल ने घर जाने की बात कही तो फिर साहिल और निक्की के बीच झगड़ा हुआ। 9 बजे के आसपास शाहिद ने निक्की की हत्या की और फिर निक्की की बॉडी को उसने आगे की सीट पर ही लिटाया और बेल्ट लगाकर और फिर मित्राऊं गांव में ले जाकर अपने बंद ढाबे में फ्रिज में छिपा दिया।
ADVERTISEMENT