दिल्ली में ISIS के वांटेड आतंकियों की तलाश तेज़, इन आतंकियों को गौर से देख लीजिए, इनके सिर पर तीन-तीन का ईनाम

Delhi NIA Wanted Terrorist: एनआईए ने पुणे केस में तीन आतंकियों की तलाश तेज कर दी है, इन आतंकियों पर तीन-तीन लाख का ईनाम रखा गया है।

जांच जारी

जांच जारी

30 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 30 2023 4:05 PM)

follow google news

Delhi NIA Wanted Terrorist: दिल्ली में तीन आईएसआईएस के खतरनाक आतंकियों की खुफिया जानकारी मिली है। देश के कई एजेंसियां इन आतंकियों की सुरागरशी कर रही हैं। ये तीनों आतंकी पुणे आईएसएईएस केस में वांटेड हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी मामले की तफ्तीश कर रही है।

फरार ISIS आतंकियों की दिल्ली में तलाश

तीनो आतंकी NIA से वांटेड हैं और NIA ने इनके सिर पर 3 लाख का इनाम रखा हुआ है। इन आतंकियों का नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख हैं।  इस सिलसिले में एनआईए की टीम कई राज्यों में छापेमारी कर चुकी है।

NIA ने कई जगहों पर की छापेमारी

इन तीनों फरार आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन सामने आने के बाद दिल्ली में इनकी तलाश जारी है। दिल्ली में पुणे पुलिस और NIA की टीम सेंट्रल दिल्ली इलाके में रेड कर चुकी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अब खुफिया एजेंसियां इन तीनों की तलाश में जुटी हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp