Delhi Crime News: खुफिया एजेंसियों में काम कर चुके 75 वर्षीय सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी की दिल्ली छावनी क्षेत्र में बरार स्क्वायर के पास पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली कैंट में ट्रेन की चपेट में आए रिटायर्ड आईपीएस अफसर, आईबी और रॉ में तैनात रह चुके आईपीएस अधिकारी की मौत
Delhi News: एजेंसियों में काम कर चुके 75 वर्षीय सेवानिवृत्त आईपीएस के एक अधिकारी की दिल्ली छावनी क्षेत्र में बरार स्क्वायर के पास पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
23 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 23 2023 6:15 PM)
मोहन दास मेनन की मौत
ADVERTISEMENT
पुलिस ने मृत पूर्व अधिकारी के चालक के हवाले से बताया कि रेलवे फाटक बंद होने की वजह से वह अपनी कार से उतर गए और पैदल पटरी पार करने लगे। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के 1974 बैच के अधिकारी मोहन दास मेनन ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और खुफिया ब्यूरो (आईबी) में काम किया था और उनकी बुधवार को दुर्घटना में मौत हो गई।
बरार स्क्वायर के पास ट्रेन की चपेट में आए
उन्होंने बताया, ‘‘ मेनन दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में रहते थे। बुधवार को वह दिल्ली छावनी इलाके में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। उन्होंने देखा कि बरार स्क्वायर पर रेलवे फाटक बंद है।’’ पुलिस ने मेनन के वाहन चालक के हवाले से बताया कि वह रेल फाटक बंद होने की वजह से कार से उतरे और पटरी पार करने के लिए पैदल चलने लगे। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
(PTI)
ADVERTISEMENT