Delhi News: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने कहा कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में कचरे के ढेर में तीन दिन की एक बच्ची लावारिस हालत में मिली है। डीसीडब्ल्यू को उसकी महिला हेल्पलाइन 181 पर एक व्यक्ति से बच्ची के बारे में जानकारी मिली। डीसीडब्ल्यू ने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचित किया, बच्ची को बरामद करने में मदद की और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आयोग की एक टीम बच्ची के पास मौजूद है. डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है। आयोग की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी के साथ प्राथमिकी की प्रति भी मांगी है। आयोग ने बच्ची के परिवार की जानकारी और मामले में बाल कल्याण समिति द्वारा पारित आदेश की प्रति भी मांगी है
Delhi News: कचरे के ढेर में लावारिस हालत में मिली तीन दिन की बच्ची
Delhi News: कचरे के ढेर में लावारिस हालत में मिली तीन दिन की बच्ची को बचाया गया
ADVERTISEMENT
Social Media
• 07:01 AM • 22 Mar 2023
Delhi News:डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “दिल्ली में एक कचरे के ढेर में तीन दिन की एक बच्ची को लावारिस हालत में पाया गया है। सौभाग्य से, एक व्यक्ति ने उसे वहां पड़ा देखा और तुरंत हमारी हेल्पलाइन 181 पर कॉल किया।” अधिकारियों ने बताया कि रविवार को सवा तीन बजे पैदा हुई बच्ची के हाथ पर एक ‘टैग’ मिला, जिसमें फबरोज की पत्नी अफरीन लिखा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को तुरंत संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत नांगलोई पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT