दिल्ली के डीएम ने पुजारी को दी अपनी कुर्सी, वीडियो वायरल हुआ तो विवादों में फँस गए कलेक्टर साहब, जाँच जारी

Delhi Big News: दिल्ली में जिलाधिकारी के रूप में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक युवा अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वह विवाद में घिर गये हैं।

Photo

Photo

24 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 24 2023 3:25 AM)

follow google news

DELHI VIRAL NEWS: दिल्ली में जिलाधिकारी के रूप में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक युवा अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वह विवाद में घिर गये हैं। वीडियो में उन्हें एक संत को सम्मानित करते और अपनी आधिकारिक कुर्सी पर बैठाते हुए देखा जा सकता है।

राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जिलाधिकारी और 2019 बैच के आईएएस अधिकारी लक्ष्य सिंघल ने अपनी ‘गलती’ स्वीकार करते हुए कहा है कि वह केवल अपने गुरु को सम्मान दे रहे थे, और इसका उनकी आधिकारिक जिम्मेदारी से कोई लेनादेना नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, अधिकारी को चेतावनी दी गयी है कि भविष्य में इस तरह की चीजें नहीं हों।

राजस्व विभाग के अधिकारी ने बताया कि सिंघल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘‘वह शुरू से मेरे गुरु रहे हैं। मैंने उन्हें सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने ही कॉलेज के दिनों में मुझे यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी थी।’’

अधिकारी के अनुसार, सिंघल ने यह भी कहा कि यह केवल सम्मान देने के मकसद से किया गया था और इसके जरिये उनके आधिकारिक कामकाज में हस्तक्षेप नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में इस बात का ध्यान रखेंगे। हालांकि, सिंघल से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp