केरल में आरएसएस नेता की हत्या में बड़ी सफलता, एनआईए ने मुख्य आरोपी शफ़ीक को किया गिरफ्तार, पीएफआई से जुड़े तार

Delhi News: एनआईए ने केरल में 2022 में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या के मुख्य आरोपी शफीक को गिरफ्तार किया है।

जांच जारी

जांच जारी

19 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 19 2024 9:30 PM)

follow google news

Delhi News: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने केरल में 2022 में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता श्रीनिवासन की हत्या के मुख्य आरोपी शफीक को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी। बयान के मुताबिक, 16 अप्रैल, 2022 को पलक्कड़ में श्रीनिवासन की हत्या के बाद से शफीक फरार था, जिसे एनआईए की एक टीम ने राज्य के कोल्लम जिले से ढूंढ निकाला।

श्रीनिवासन की हत्या का आरोपी शफीक गिरफ्तार

एनआईए ने बयान में बताया कि मामले में आरोपी की संलिप्तता के लिए सोमवार को आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने उसे हिरासत में लिया। बयान के मुताबिक, शफीक प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का एक प्रमुख सदस्य था, जो पिछले काफी समय से फरार था।

पीएफआई से जुड़े कत्ल के तार

हत्या की साजिश रचने के हिस्से के रूप में कुल 71 लोगों की पहचान की गई है और एनआईए पहले ही दो आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। एनआईए ने पिछले साल 17 मार्च और छह नवंबर को आरोपपत्र दाखिल किया था। केरल के मलप्पुरम जिले का रहने वाला शफीक पीएफआई का एक प्रमुख सदस्य था, जिसने श्रीनिवासन की हत्या को अंजाम दिया था।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp