Delhi Crime : दिल्ली में एक ब्यूटीशियन के मर्डर (Beautician Murder) की सनसनीखेज खबर आई है. मजनू का टीला में रहने वाली एक महिला ने अपनी ही सहेली की चाकू मार हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि घटना के समय दोनों नशे की हालत में थीं. लड़की की लाश मंगलवार यानी 30 मई की सुबह छत पर मिली. मरने वाली लड़की की पहचान रानी के रूप में हुई. वो ब्यूटीशियन थी. गुरुग्राम के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. दिल्ली में वो सपना नाम की लड़की के साथ किराए पर रहती थी.
दिल्ली में ब्यूटीशियन का मर्डर, तलाकशुदा महिला ने किचन वाले चाकू से मारकर छत पर फेंक दी लाश
Delhi beautician Murder : दिल्ली में ब्यूटीशियन का मर्डर. रूम पार्टनर सपना ने की हत्या. दोनों का नशे में हुआ था झगड़ा.
ADVERTISEMENT
delhi crime news
30 May 2023 (अपडेटेड: May 30 2023 6:35 PM)
ADVERTISEMENT
Delhi News : पुलिस का कहना है कि रानी और सपना दोनों का किसी पार्टी में नशा करने के बाद झगड़ा हुआ था. उस पार्टी में कुछ लोगों ने दोनों को शांत करा दिया था. लेकिन रात में कमरे पर आने के बाद दोनों में फिर से विवाद होने लगा था. बताया जा रहा है कि देर रात 4 बजे के आसपास दोनों में फिर से लड़ाई होने लगी. सपना ने किचन में रखे चाकू को उठाया और कई बार रानी पर हमला कर दिया था. जिससे लहुलूहान होकर घायल हो गई थी. बाद में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सपना तलाकशुदा है. इसकी एक बेटी है. ये शादियों और पार्टियों में वेटर है. इसके साथ रानी भी थी. रानी ब्यूटीशियन थी.
ADVERTISEMENT