जी20 सम्मेलन में बंदरों से निपटने का इंतजाम, लंगूर की आवाज निकालने वाले तैनात होंगे, कटआउट लगेंगे

Delhi G 20 News: राष्ट्रीय राजधानी में जी20 सम्मेलन के दौरान बंदरों के प्रकोप से बचने के लिए अधिकारी कार्यक्रम स्थलों पर लंगूर के कटआउट लगाने और उनकी आवाज निकालने वाले लोगों को तैनात करेंगे।

फाइल फोटो

फाइल फोटो

29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 6:05 PM)

follow google news

Delhi G 20 News: राष्ट्रीय राजधानी में जी20 सम्मेलन के दौरान बंदरों के प्रकोप से बचने के लिए अधिकारी कार्यक्रम स्थलों पर लंगूर के कटआउट लगाने और उनकी आवाज निकालने वाले लोगों को तैनात करने पर विचार कर रहे हैं। दिल्ली में, खासतौर पर लुटियन्स इलाके में बड़ी संख्या में बंदर हैं। कई बार ये उत्पात मचाते हैं और लोगों पर हमला कर उन्हें काट भी लेते हैं।

कार्यक्रम स्थलों पर लंगूर के कटआउट

इसके मद्देनजर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली सरकार के वन विभाग ने इस दिशा में कदम उठाये हैं ताकि बंदरों को 9-10 सितंबर को जी20 सम्मेलन के आयोजन स्थलों से दूर रखा जाए। सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सम्मेलन के मुख्य स्थल समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों, विदेशी मेहमानों के होटलों को कवर किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम के दौरान बंदरों की फौज न दिखाई दे।’’

ताकि बंदरों को डरा सकें

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि आयोजन स्थलों के आसपास 30-40 प्रशिक्षित लोगों को तैनात किया जाएगा जो लंगूर की आवाज निकाल सकें और बंदरों को डरा सकें। एक अधिकारी ने बताया कि सरदार पटेल मार्ग समेत विभिन्न क्षेत्रों में लंगूरों के कटआउट भी लगाये गये हैं जहां बड़ी संख्या में बंदर हैं। उन्होंने कहा कि बंदरों ने जी20 के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा लगाये गये फूलदार पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp