Faridabad Murder News: फरीदाबाद के डहकौला में एक भतीजे (Nephew) ने अपने चाचा पर तेजधार हथियार (Sharp Weapon) से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बता दें की चाचा और भतीजे में लाखों रुपए के लेनदेन और जमीनी विवाद (Land Dispute) के चलते झगड़ा हुआ था। इस हमले में गंभीर चोट लगने के चलते चाचा की मौत (Death) हो गई। चाचा की मौत के बाद ग्रामीण उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे।
Haryana Crime: भतीजे ने की चाचा की हत्या, तेजधार हथियार Murder
Faridabad Murder: चाचा और भतीजे में लाखों रुपए के लेनदेन और जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था, जिसके बाद भतीजे ने तेजदार हथियार से हमला कर चाचा को मार डाला।
ADVERTISEMENT
26 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
इसी दौरान मृतक के ससुराल पक्ष ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल हत्या के मामले में सभी आरोपी फरार है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
दरअसल मृतक (40) विक्रमादित्य की उसी के भतीजे से जमीनी विवाद चल रहा था। विक्रमादित्य का अपने भाई-भाभी और भतीजे से लाखों रुपए का लेनदेन और जमीनी विवाद चल रहा था। इसी के चलते उनका झगड़ा हुआ था और शुक्रवार सुबह जब वह अपने खेतों पर गया तो वहां उसके भाई- भाभी और भतीजे से कहासुनी हो गई।
आरोप है कि इसी दौरान विक्रमादित्य के भतीजे अभिषेक ने उसके सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिसके चलते विक्रमादित्य के सिर में काफी गंभीर चोट आई। हमले के बाद आनन-फानन में विक्रमादित्य को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोप ये भी है कि पुलिस को बिना सूचना दिए विक्रमादित्य का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह का भिजवा दिया।
थाना प्रभारी अशोक सैनी की मानें तो उन्हें इस घटना के बारे में सूचना मिली थी सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे। मामले में जांच की गई तो पता चला की विक्रमादित्य का उसके भाई भाभी से कुछ पैसों का लेनदेन चल रहा था।
ADVERTISEMENT