बीएसएफ के DG राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना को रिटायर होने से तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.
BREAKING NEWS: राकेश अस्थाना होंगे दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर, एक साल का मिला एक्सटेंशन- वीडियो देखें
delhi ncr rakesh asthana appointed as the delhi police-commissioner
ADVERTISEMENT
27 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
ADVERTISEMENT
कौन हैं राकेश अस्थाना?
1984 बैच के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) के पिता हरे कृष्ण अस्थाना झारखंड के नेतरहाट सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. यहीं से अस्थाना मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए रांची पहुंचे. रांची के सेंट जेवियर कॉलेज से उन्होंने आगे की पढ़ाई की. सिविल एग्जाम क्रेक करने के बाद IPS में चयन के बाद उन्हें गुजरात कैडर मिला.
कई नारकोटिक्स ऑपरेशन लीड किया
राकेश अस्थाना ने बीएसएफ में रहते कई बड़े ऑपरेशन को लीड किया है. इसके अलावा दिल्ली मुंबई और देश के कई राज्यों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कमान संभालते हुए कई बड़े ऑपरेशन किए हैं. बता दें कि हाल में ही सीबीआई डायरेक्टर के नाम पर भी राकेश अस्थाना की चर्चा थी.
ADVERTISEMENT